कॉलेजों में 10,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा
हर साल मेडिकल कॉलेजों में 10,000 सीटें बढ़ाने की घोषणा अच्छी है। हमें देश की स्वास्थ्य क्षमता को दो-तीन गुना तक बढ़ाना होगा, जिसके लिए केवल डॉक्टर ही नहीं, बल्कि पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियनों पर भी ध्यान देना होगा। इस दिशा में पांच स्किल सेंटरों की घोषणा सराहनीय कदम है।
एआई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा
बजट में एआई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा भी एक सकारात्मक पहल है क्योंकि मेडिकल फील्ड में इसकी उपयोगिता काफी अधिक हो सकती है। ‘हील इन इंडिया’ योजना से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की घोषणा अच्छा कदम है। इस योजना के तहत एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा पद्धतियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। गिग वर्कर्स को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने से उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा।