scriptबिहार को मिला बुलेट ट्रेन का तोहफा: दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में, जानें क्या होगा पूरा रूट | Bullet train in bihar Only one stop in Patna, reach Delhi in 4 hours, know complete route | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार को मिला बुलेट ट्रेन का तोहफा: दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में, जानें क्या होगा पूरा रूट

Bullet Train In Bihar: पटना से कोलकाता (578 किमी) की दूरी बुलेट ट्रेन से सिर्फ 2 घंटे से थोड़ा अधिक समय में तय होगी। अभी इस सफर में करीब 6 घंटे लगते हैं। इस प्रोजेक्ट से बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

भारतJul 12, 2025 / 08:06 am

Shaitan Prajapat

पटना में ही रुकेगी बुलेट ट्रेन (प्रतीकात्मक फोटो)

Bullet Train: बिहार में 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है। बुलेट ट्रेन दिल्ली-हावड़ा (कोलकाता) के बीच 1,669 किमी का सफर सिर्फ साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी। वहीं, पटना से दिल्ली की 1,000 किमी की दूरी अब 13-14 घंटे के बजाय सिर्फ 4 घंटे में तय होगी।

पटना से कोलकाता सिर्फ 2 घंटे में

पटना से कोलकाता (578 किमी) की दूरी बुलेट ट्रेन से सिर्फ 2 घंटे से थोड़ा अधिक समय में तय होगी। अभी इस सफर में करीब 6 घंटे लगते हैं। इस प्रोजेक्ट से बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

क्या है दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

करीब 5 लाख करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण दिल्ली से वाराणसी (लखनऊ और अयोध्या के रास्ते) तक है, जिसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना के रास्ते) तक होगा।

कैसा रहेगा बिहार में रूट

बुलेट ट्रेन बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी। पटना बिहार का एकमात्र स्टॉप होगा। इसके बाद अगला स्टॉप पश्चिम बंगाल के आसनसोल में होगा।
यह भी पढ़ें

PM मोदी के करीबी और भरोसेमंद को मिलेगा मौका! BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष


बिहार में नहीं बनेगा अलग कॉरिडोर

रेलवे ने जानकारी दी है कि बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में अलग से कॉरिडोर नहीं बनाया जाएगा। मौजूदा रेल ट्रैक के समानांतर दो और हाई स्पीड ट्रैक बिछाए जाएंगे, जिस पर बुलेट ट्रेन चलेगी। यह ट्रैक पूरी तरह से अलग और विशेष रहेगा। इन ट्रैकों पर सामान्य गाड़ियां नहीं चलेंगी।
यह भी पढ़ें

क्या मुस्लिम शख्स के साथ वीडियो बनाने से नाराज था राधिका का पिता, जानिए कौन है जीशान अहमद


जमीन अधिग्रहण पर खर्च बचाएगा रेलवे

फिलहाल जमीन अधिग्रहण की योजना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर किसानों से जमीन ली जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिहार में पहले से ही तीन लाइन गुजर रही हैं। चौथे रूट पर खर्च करना उचित नहीं होगा। जमीन अधिग्रहण और अन्य खर्चों को कम करने के लिए मौजूदा रेल क्षेत्र का विस्तार करते हुए हाई स्पीड ट्रैक बनाए जाएंगे।

पटना में ही रुकेगी बुलेट ट्रेन, फुलवारी शरीफ के पास बनेगा स्टेशन

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिहार में बुलेट ट्रेन का सिर्फ एक स्टॉपेज होगा, जो फुलवारी शरीफ के पास बनेगा। इसके लिए स्पेशल स्टेशन बनाया जाएगा। बुलेट ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को इस अलग स्टेशन पर पहुंचना होगा। पटना से रवाना होने के बाद अगला स्टॉप बंगाल के आसनसोल में होगा।

यात्री समय और पैसे दोनों बचाएंगे

इस प्रोजेक्ट से बिहार से दिल्ली और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी। बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद पटना से दिल्ली का सफर सिर्फ 4 घंटे में और पटना से कोलकाता का सफर 2 घंटे में पूरा होने लगेगा। रेल मंत्रालय और रेलवे की टीमें इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।

Hindi News / National News / बिहार को मिला बुलेट ट्रेन का तोहफा: दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में, जानें क्या होगा पूरा रूट

ट्रेंडिंग वीडियो