बुनियादी सुविधाओं की तैयारियों में जुटा प्रशासन
यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए बुधवार को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रांजिट कैंप कार्यालय में बैठक की। इसमें 2024 की चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हुई दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, कीर्ति नगर, विकास नगर, बड़कोट में रोकने की व्यवस्था की जाएगी। गरीब और जरूरतमंद यात्रियों के ठहरने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से नि:शुल्क होगी। यात्रियों की भीड़ के हिसाब से ऑफलाइन पंजीकरण का समय निर्धारित किया जाएगा। शुरुआत में वीआईपी दर्शन पर रहेगी रोक
यात्रा शुरू होने के पहले माह में किसी भी प्रकार के वीआईपी, वीवीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। कोई वीआईपी दर्शन करने जाएगा तो सामान्य व्यक्ति की तरह दर्शन करेगा। इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा जाएगा। चारों धाम में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। किस धाम में कितनी फोर्स की जरूरत है, इसका आकलन कर यात्रा शुरू होने से पहले फोर्स उपलब्ध करा दी जाएगी।