scriptरामबन में बादल फटने से मची तबाही: तीन की मौत, 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू | Cloudburst wreaks havoc in Ramban, Jammu and Kashmir, three dead | Patrika News
राष्ट्रीय

रामबन में बादल फटने से मची तबाही: तीन की मौत, 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है।

जम्मूApr 20, 2025 / 01:13 pm

Shaitan Prajapat

Cloudburst wreaks havoc in Ramban: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के धर्मकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के चलते नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और आसपास के गांवों में पानी घुस आया। फिलहाल श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। बीते 24 घंटे से रामबन में तेज बारिश हो रही है। लगातारी बारिश की वजह से पूरे क्षेत्र में ही अफरा-तफरी जैसा माहौल मना हुआ है। लैंडस्लाइड की वजह से भी परेशानियां बढ़ गई है।

100 से अधिक घर पूरी तरह तबाह

धर्मकुंड गांव के पास चेनाब पुल के नजदीक आई इस बाढ़ ने 100 से अधिक घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है, जबकि 25-30 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। तेज बहाव के कारण कई लोग अपने घरों में फंस गए थे। प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने तत्काल राहत अभियान शुरू किया, जिसमें अब तक 90 से 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

हेल्प नंबर जारी

स्थानीय प्रशासन ने घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष से 24×7 संपर्क किया जा सकता है—फोन नंबर: 01998-295500, 01998-266790।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं का पालन करें। इलाके में अभी भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

Hindi News / National News / रामबन में बादल फटने से मची तबाही: तीन की मौत, 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो