जब्त किया गया नशीला पदार्थ
सरमा ने एक्स पर लिखा। सरमा ने बुधवार को गुवाहाटी के कोइनाधारा स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “2021 में पुलिस ने 420.17 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की, 2022 में 784.55 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 2023 में 742.09 करोड़ रुपये की ड्रग्स और पिछले साल 682.44 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। पिछले साल पुलिस ने 22,776 किलोग्राम गांजा, 114 किलोग्राम अफीम, 33.07 लाख साइकोट्रोपिक पदार्थ की गोलियां, 14 किलोग्राम मॉर्फिन और 2.30 लाख कफ सिरप की बोतलें जब्त किया था।
बाल विवाह के खिलाफ अभियान जारी
असम पुलिस ने साल 2024 में राज्य भर में 5059 लोगों को गिरफ्तार किया और 3,287 मामले दर्ज किए। दूसरी ओर, राज्य में बाल विवाह के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए, पुलिस ने 2021 से 2024 की अवधि के दौरान राज्य भर में 5,978 लोगों को गिरफ्तार किया और 6,361 मामले दर्ज किए। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने 5,577 मामलों में आरोप पत्र दायर किए।
अपराध दर में आई कमी
सीएम सरमा ने कहा, “2023 में पुलिस ने राज्य में बाल विवाह के खिलाफ अभियान के दौरान 4927 लोगों और 2024 में 641 लोगों को गिरफ्तार किया गया। राज्य में साल 2024 में अपराध में कमी देखी गई है। 2021 में अपराध के कुल 1,33,239 मामले दर्ज किए गए और 2024 में मामलों की संख्या घटकर 49,966 हो गई। 2021 में राज्य में अपराध दर 379 थी जो अब घटकर 139.2 हो गई है। इसी तरह महिलाओं के खिलाफ अपराध, एससी/एसटी के खिलाफ अपराध में भी कमी आई है।
कोडीन आधारित कफ सीरप पर रोक
केंद्र सरकार ने बीते साल कोडीन पर आधारित कफ सीरप पर प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल कोडीन सीरप को नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। दवाई होने के चलते इस तक लोगों की पहुंच बेहद आसान थी। यही वजह रही कि सरकार ने इस सीरप के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। आमतौर पर सर्दी-खांसी और दर्द के इलाज में कोडीन का इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिका में बच्चों पर कोडीन के इस्तेमाल पर पाबंदी है।
पहले भी पकड़े गए
इससे पहले भी असम-त्रिपुरा के बॉर्डर पर स्थित चुराईबारी इलाके में पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट की 780 बोतलें जब्त की थी। पुलिस के अनुसार उन्हें एक खूफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने TR-01AT-1612 नंबर वाले ट्रक को चुराईबारी पोस्ट पर रोका था। तलाशी लेने पर ट्रक में कोडीन फॉस्फेट की 780 बोतलें मिलीं। इस दवा पर प्रतिबंध है, जिसके बाद पुलिस ने इन बोतलों को जब्त कर लिया गया था।