scriptकांग्रेस ने बनाई मसौदा समिति, सुरजेवाला संयोजक तो पायलट, बघेल समेत ये नेता बने सदस्य | Congress formed drafting committee, Surjewala became convenor while Pilot, Baghel and other leaders became members | Patrika News
राष्ट्रीय

कांग्रेस ने बनाई मसौदा समिति, सुरजेवाला संयोजक तो पायलट, बघेल समेत ये नेता बने सदस्य

अहमदाबाद में होने वाली यह बैठक कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें पार्टी के भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

भारतMar 25, 2025 / 07:52 am

Anish Shekhar

गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक मसौदा समिति का गठन किया है।

समिति में यह नेता शामिल

इस समिति का संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया गया है, जबकि जयराम रमेश, तारिक अनवर, दीपा दासमुंशी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, पी.एल. पूनिया, बी.के. हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, विजय वडेट्टीवार, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बेनी बेहनन और विक्रांत भूरिया इस समिति के अन्य सदस्य बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

हनी ट्रैप विवाद के बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप, डिप्टी सीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की दी सलाह

देश में बदलते राजनीतिक माहौल के बीच बैठक

यह जानकारी कांग्रेस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर सामने आई है। यह समिति आगामी बैठक के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रस्तावों को तैयार करने का कार्य करेगी। अहमदाबाद में होने वाली यह बैठक कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें पार्टी के भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। कांग्रेस इस बैठक के जरिए अपनी स्थिति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की योजना बना रही है।

5 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दे, आगामी चुनावों की तैयारियां और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा प्रमुख एजेंडा हो सकती है। इस बैठक में देशभर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिवेशन सत्र की शुरुआत 5 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष भाग लेंगे। इसमें सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता (लोकसभा) राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल होंगे।

Hindi News / National News / कांग्रेस ने बनाई मसौदा समिति, सुरजेवाला संयोजक तो पायलट, बघेल समेत ये नेता बने सदस्य

ट्रेंडिंग वीडियो