scriptSurvey 2025: खान-पान के मामले में बिहार ने बंगाल को पछाड़ा, कौन सा राज्य शीर्ष पर? देखें उपभोग व्यय सर्वेक्षण के आंकड़े | Consumption Expenditure Survey 2025 This state spends the most on food, see the data of consumption expenditure survey | Patrika News
राष्ट्रीय

Survey 2025: खान-पान के मामले में बिहार ने बंगाल को पछाड़ा, कौन सा राज्य शीर्ष पर? देखें उपभोग व्यय सर्वेक्षण के आंकड़े

Consumption Expenditure Survey 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा में उपभोग व्यय सर्वेक्षण पेश किया। सर्वेक्षण के अनुसार 52.5% के साथ बिहार दूसरे, 51.5% के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे और 50.3% के साथ मेघालय चौथे स्थान पर रहा। पढ़िए विनीत शर्मा की स्पेशल रिपोर्ट।

भारतFeb 01, 2025 / 09:00 am

Devika Chatraj

Consumption Expenditure Survey: खाने-पीने पर खर्च करने के मामले में पश्चिम बंगाल शीर्ष राज्यों में तीसरे नंबर पर है। इस मामले में असम पहले और बिहार दूसरे नंबर पर हैं। अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खाने-पीने पर खर्च करने के मामले में मेघालय चौथे नंबर पर है। यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से किए गए घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण 2023-24 में सामने आई। सर्वेक्षण (Survey 2025) के अनुसार, भारत के अलग-अलग राज्यों में खाने-पीने पर खर्च का प्रतिशत अलग-अलग है। सर्वे के मुताबिक, दिल्ली, केरल, पंजाब और महाराष्ट्र में सबसे कम खर्च किया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रोसेस्ड फूड और पेय पदार्थों पर खर्च बढ़ा है, जिससे उपभोग प्रवृत्तियों में बदलाव झलकता है।

इन राज्यों में खाने-पीने पर सबसे ज्यादा खर्च

रिपोर्ट के अनुसार, 53.2% के साथ असम के लोगों ने अपनी मासिक आय का सबसे अधिक हिस्सा खाने-पीने की चीजों पर खर्च किया। इसके बाद 52.5% के साथ बिहार दूसरे, 51.5% के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे और 50.3% के साथ मेघालय चौथे स्थान पर रहे। इन राज्यों में पेय पदार्थों और प्रोसेस्ड फूड पर खासतौर से अधिक खर्च किया गया।

पेय पदार्थों और प्रोसेस्ड फूड पर अधिक खर्च करने वाले राज्य

राज्यखर्च
असम12.8%
बिहार10.46%
पश्चिम बंगाल10.3%

पेय पदार्थों और प्रोसेस्ड फूड पर कम खर्च करने वाले राज्य

राज्यखर्च
केरल (ग्रामीण)40.32%
दिल्ली40.32%
पंजाब42.4%
महाराष्ट्र42.74%

शहरी क्षेत्रों में खर्च का ट्रेंड

शहरी क्षेत्रों में बिहार ने खाद्य पदार्थों पर सबसे अधिक 48.8% खर्च किया। इसके बाद गोवा ने 47.9%, असम ने 47.4% और सिक्किम ने 46.3% खर्च किया। शहरी इलाकों में भी प्रोसेस्ड फूड और पेय पदार्थों पर सबसे अधिक खर्च किया गया। शहरी क्षेत्रों में अनाज पर सबसे ज्यादा खर्च मणिपुर ने 6.7%, झारखंड ने 5.84% और बिहार ने 5.76% किया।
राज्यखाद्य पदार्थों पर खर्च (%) अनाज पर खर्च (%) प्रोसेस्ड फूड और पेय पदार्थों पर खर्च (%)
असम53.26.512.8
बिहार52.56.5910.46
पश्चिम बंगाल51.56.4610.3
मेघालय50.35.89.5
दिल्ली40.323.27.8
केरल (ग्रामीण)40.324.18.2
पंजाब42.434.58.9
महाराष्ट्र42.744.38.5

देशभर में उपभोग व्यय में बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में खाद्य पदार्थों पर खर्च की हिस्सेदारी 46.4% से बढ़कर 47.04% हो गई, जबकि शहरी इलाकों में यह 39.2% से बढक़र 39.7% हो गई।

Hindi News / National News / Survey 2025: खान-पान के मामले में बिहार ने बंगाल को पछाड़ा, कौन सा राज्य शीर्ष पर? देखें उपभोग व्यय सर्वेक्षण के आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो