scriptदिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, सरकार को घेरने की तैयारी में AAP, सदन में गूंजेगे ये मुद्दे | Delhi Assembly budget session begins on Monday, AAP prepares to corner BJP government | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, सरकार को घेरने की तैयारी में AAP, सदन में गूंजेगे ये मुद्दे

Delhi Budget: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। दिल्ली की नई भाजपा सरकार द्वारा यह पहला बजट पेश होने वाला है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों को विधानसभा के साथ सड़कों पर भी उठाएगी।

भारतMar 23, 2025 / 10:06 pm

Shaitan Prajapat

Delhi Assembly budget session begins on Monday, AAP prepares to corner BJP government

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी

Delhi Budget: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। यह दिल्ली की नई भाजपा सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला पहला बजट होगा। इससे पहले, रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि यह बजट जनता को समर्पित होगा और पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों के अनुरूप होगा। वहीं, विधानसभा में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

भाजपा का दावा: जनता के सुझावों पर आधारित होगा बजट

वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों-युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, कर्मचारियों और व्यापारियों-के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता दिल्ली को विकास के रास्ते पर ले जाना है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह जनता के सुझावों पर आधारित बजट होगा।
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से पार्टी को दिल्ली की सत्ता मिली। उन्होंने कहा, हमारी सरकार दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

विपक्ष का हमला: चुनावी वादों को लेकर घेरेगी ‘आप’

विधानसभा में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाएगी और सड़कों पर भी आंदोलन करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही है और चुनावी वादों को पूरा नहीं कर रही। उन्होंने कहा, भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने और होली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं दिया गया।

‘आप’ का आरोप: भाजपा लोकतंत्र पर कर रही हमला

आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा में तानाशाही लागू कर दी है। उन्होंने कहा, जनता के मुद्दे उठाने वाले विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया जाता है, जबकि भाजपा के विधायकों को उनके गलत आचरण के बावजूद बचाया जाता है। यह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जवाबदेही से भागने नहीं दिया जाएगा और उनकी पार्टी इस मुद्दे को सदन के साथ-साथ सड़कों पर भी उठाएगी।
यह भी पढ़ें

Bihar Politics: मुस्लिम संगठनों के ऐलान के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले-मुसलमान समाज का ठेकेदार बनाना…

बजट सत्र में हंगामे के आसार

बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की वित्तीय स्थिति का मुद्दा भी उठाएगी। पार्टी का दावा है कि पिछली ‘आप’ सरकार ने मुनाफे का बजट सौंपा था, इसके बावजूद भाजपा सरकार जनता को कोई लाभ नहीं दे पाई।
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, इस बजट सत्र में उनके विधायक भाजपा की नाकामियों को उजागर करेंगे और लोकतंत्र पर हमले का मुद्दा सदन में उठाएंगे। इससे साफ है कि बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे की पूरी संभावना है।

Hindi News / National News / दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, सरकार को घेरने की तैयारी में AAP, सदन में गूंजेगे ये मुद्दे

ट्रेंडिंग वीडियो