scriptDelhi Assembly Election 2025: टेंशन में बीजेपी! NDA की इस सहयोगी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में मांगी सीटें | Delhi Assembly Election 2025: BJP in tension! This NDA ally party demanded seats in Delhi elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Assembly Election 2025: टेंशन में बीजेपी! NDA की इस सहयोगी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में मांगी सीटें

Delhi Assembly Election 2025: केंद्र में एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी से सीटें देने को कहा है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 08:57 pm

Ashib Khan

Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की पार्टी भी सक्रिय हो गई है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली चुनाव में सीटें देने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं, हमारे लोग लगे हुए है। हमने भी बातें की है। हम चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को सीटें दी जाएं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पार्टी को सीटें दी जानी चाहिए।

बीजेपी ने 59 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीट है। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की अब तक तीन लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की तीन सूची में 59 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है। पार्टी को अभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने है। ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने दिल्ली चुनाव में सीटें मांगकर बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) केंद्र में एनडीए की सहयोगी पार्टी है। 

रामदास अठावले की पार्टी ने उतारे प्रत्याशी

इससे पहले रामदास अठावले की रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई है। पार्टी ने दिल्ली चुनाव को लेकर 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने पहली सूची में चार महिलाओं को भी टिकट दिया। बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी भी केंद्र में एनडीए की सहयोगी दल है। 

‘AAP झूठ और फरेब की राजनीति करती हैं’

तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रोहतास बिधूड़ी ने कहा AAP के लोग हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं। उनके पास जनता के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है जिसे वे लोक कल्याणकारी कह सकते हैं। मैं निवेदन करता हूं कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को विजय दिलाएं। 2017 में पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और हम जो भी कार्य करेंगे सभी गरीबों को ध्यान में रखकर करेंगे।
यह भी पढ़ें

दिल्ली चुनाव 2025: क्या पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा? चुनाव आयोग से मिलने के बाद AAP प्रत्याशी ने दिया जवाब

5 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी अपनी किस्मत अजमा रही है। दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन टूटता नजर आ रहा है। दरअसल, आम आदमी पार्टी को इंडिया गठबंधन के दल सपा, टीएमसी और उद्धव (यूबीटी) ने समर्थन दिया है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के दल भी दिल्ली चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार रहे है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप पर साधा निशाना, देखें वीडियो…

Hindi News / National News / Delhi Assembly Election 2025: टेंशन में बीजेपी! NDA की इस सहयोगी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में मांगी सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो