scriptDelhi BJP CM Face: क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए सीएम? नई दिल्ली सीट का रहा है यह इतिहास | Delhi BJP CM Face: Will Pravesh Verma become the new CM of Delhi? This is the history of New Delhi seat | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi BJP CM Face: क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए सीएम? नई दिल्ली सीट का रहा है यह इतिहास

Delhi Election Result: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की।

भारतFeb 09, 2025 / 07:13 am

Ashib Khan

parvesh verma

parvesh verma

Delhi BJP CM Face: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election Result) के नतीजे घोषित हो गए है। दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन हो गया है। दिल्ली में बीजेपी (BJP) ने 27 साल बाद वापसी की है। दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार भी कांग्रेस (Congress) का खाता नहीं खुला है। दिल्ली की सबसे बड़ी सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 

नई दिल्ली सीट से जीते प्रवेश वर्मा

बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हार का सामना करना पड़ा है। प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने 4089 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। वे तीसरे नंबर पर रहें। संदीप दीक्षित को 5 हजार से भी कम वोट मिले है। संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले है।

दिल्ली का नया सीएम कौन?

दिल्ली में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली में अब सीएम कौन होगा इस पर चर्चा की जा रही है। बीजेपी में सबसे ज्यादा सीएम चेहरे पर चर्चा प्रवेश वर्मा के नाम पर हो सकती है। क्योंकि प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मात दी है। 
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 5 सीटों पर कांग्रेस ने बिगाड़ा AAP का खेल, इस सीट पर 500 से भी कम का रहा हार का अंतर

नई दिल्ली विधानसभा सीट का रहा है यह इतिहास

बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट ने पिछले 6 विधानसभा चुनाव में दिल्ली को सीएम दिया है। इस सीट से तीन बार कांग्रेस से शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही हैं। यह सीट उनकी विरासत बन गई थी। लेकिन बाद में यह केजरीवाल की सीट बन गई। वह यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और तीनों बार सीएम बने। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है। ऐसे में यदि बीजेपी प्रवेश वर्मा को दिल्ली की सीएम बनाती है तो यह सातवीं बार होगा जब नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा। 

Hindi News / National News / Delhi BJP CM Face: क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए सीएम? नई दिल्ली सीट का रहा है यह इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो