scriptDelhi Election 2025: संजय सिंह की पत्नी का नाम कटवाने के लिए BJP ने दो बार दिया एप्लीकेशन, AAP नेता ने किया दावा | Delhi Election 2025: BJP applied twice to get Sanjay Singh's wife's name removed, AAP leader claims | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: संजय सिंह की पत्नी का नाम कटवाने के लिए BJP ने दो बार दिया एप्लीकेशन, AAP नेता ने किया दावा

Delhi Assembly Election: संजय सिंह ने कहा नई दिल्ली विधानसभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार 24 और 26 दिसंबर को एप्लीकेशन दिया है। लोगों को रोहिंग्या बताकर भी उनका नाम कटवाया जा रहा है।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 05:10 pm

Ashib Khan

Sanjay Singh

Sanjay Singh

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) होने है। विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जमकर हो रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। AAP सांसद ने कहा कि दिल्ली के अंदर बीजेपी पूर्वांचल के लोगों का वोट कटवा रही है और चुनावी घोटाला करके जीतना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार 24 और 26 दिसंबर को एप्लीकेशन दिया है। लोगों को रोहिंग्या बताकर भी उनका नाम कटवाया जा रहा है। BJP वाले हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह चुनावी घोटाला करके चुनाव जीतना चाहते हैं। 

‘BJP वोट कटवा रही है’

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से कहना चाहता हूं कि ऐसा मत करो, चुनावी घोटाला मत करो। सांसद की पत्नी का वोट कटवा रहे तो साफ है कि पूर्वांचल और यूपी-बिहार के लोगों का वोट भी बीजेपी कटवा रही है। AAP सांसद ने आगे कहा कि मैंने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी वोट कटवाने के अभियान में लगातार जुटी है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि इन लोगों की मंशा को नाकाम करना है। 

अरविंद केजरीवाल ने भी लगाया आरोप

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी बीजेपी पर वोट कटवाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने नई दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (New Delhi Assembly Constituency) में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में इनका ऑपरेशन लॉटस 15 दिसंबर से शुरू हुआ है। 15 दिसंबर से आज तक करीब 15 दिन में इन्होंने लगभग 5 हजार वोटर्स डिलीट करने की एप्लीकेशन डाली है और करीब साढ़े सात हजार वोट ऐड करने की एप्लीकेशन डाली है।

नई दिल्ली विधानसभा से प्रत्याशी हैं केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इस सीट पर कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में है। हालांकि अभी तक बीजेपी की तरफ से इस सीट पर कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि बीजेपी से प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है। इसके लिए पार्टी ने प्रवेश वर्मा को तैयार रहने के लिए भी कहा है।

अगले साल है विधानसभा चुनाव 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने भी दो सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अब तक 47 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। वहीं अजित पवार की एनसीपी पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी। एनसीपी की पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम थे। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। 

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: संजय सिंह की पत्नी का नाम कटवाने के लिए BJP ने दो बार दिया एप्लीकेशन, AAP नेता ने किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो