scriptDelhi Election 2025: केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए नहीं होंगी घोषणाएं! CEC राजीव कुमार ने क्यों ऐसा कहा? | Delhi Election 2025: Will there be any announcements for Delhi in the Union Budget? CEC Rajiv Kumar revealed | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए नहीं होंगी घोषणाएं! CEC राजीव कुमार ने क्यों ऐसा कहा?

Delhi Election 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आएगा और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। आज ही हम कैबिनेट सचिव को स्थायी निर्देश जारी करेंगे कि बजट में दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं होनी चाहिए।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 06:10 pm

Ashib Khan

Rajiv Kumar

Rajiv Kumar

Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश करेगी। केंद्रीय बजट में दिल्ली के जुड़ी घोषणाओं को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आएगा और दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। आज ही हम कैबिनेट सचिव को स्थायी निर्देश जारी करेंगे कि बजट में दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली में 1.55 करोड़ है मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है और कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा वोटरों की संख्या 25.89 लाख है। पहली बार मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 2.08 लाख हैं। 

यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। बता दें कि CEC राजीव कुमार फरवरी में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने अतिरिक्त वोटों को लेकर चुनाव आयोग पर लगे आरोपों का जवाब दिया।

EVM को लेकर कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि EVM में खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोटों का कोई सवाल नहीं है और धांधली भी नहीं हो सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोटर टर्नआउट बदलना असंभव है। कुछ पोलिंग पार्टी आधी रात या अगले दिन रिपोर्ट करते है। काउंटिंग से पहले फॉर्म 17सी मिलान किया जाता है।

दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारी तेज

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। वहीं कांग्रेस ने अब तक 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। वहीं अजित पवार की एनसीपी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। NCP की लिस्ट में 11 प्रत्याशियों का नाम था। 

जनता BJP का सीएम बनाएगी-कमलजीत सेहरावत

दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख आ गई है। ये बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली की जनता को फिर से मतदान देकर अगले 5 सालों के लिए विकास की राजनीति के साथ चलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देकर बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाएगी। 

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए नहीं होंगी घोषणाएं! CEC राजीव कुमार ने क्यों ऐसा कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो