‘पीएम मोदी देश की संपत्ति को अरबपति मित्रों को दे रहे हैं’
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की देश की संपत्ति को पीएम मोदी अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं। चाहे वह कोयले की खदान हो, बंदरगाह, देश की जमीन हो या देश के हवाई अड्डे- सब पूंजीपतियों को सौंप रहे हैं। किसी भी नेता को अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लोगों ने बताया कि इंदिरा जी ने उन्हें मकान दिए। तब मैंने उनसे कहा कि इंदिरा जी ने अपना कर्तव्य निभाया है। उन्होंने यह समझा कि जनता के पैसे से जनता के लिए मकान बनने चाहिए।
‘हर चीज पर GST लगा रखी है’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर चीज पर सरकार ने जीएसटी लगा रखी है। सब कुछ महंगा है। बच्चों की स्कूली ड्रेस, कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दी है। पेट्रोल-डीजल महंगा है। देश में हर तरफ महंगाई है। ‘मोदी और केजरीवाल दोनों ईमानदार नहीं है’
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव के समय आते हैं। अपनी बातें बताते हैं लेकिन कभी जनता की बात नहीं करते।
नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं फिर दोनों खुद को ईमानदार बताते हैं। जबकि सच ये है कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों ईमानदार नहीं है।
5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर साधा निशाना, देखें वीडियो…