scriptDelhi Elections: बदल जाएगा तालकटोरा स्टेडियम का नाम, दिल्ली चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा का बड़ा ऐलान | Delhi Elections: name of Talkatora Stadium will be changed, Pravesh Verma announced | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Elections: बदल जाएगा तालकटोरा स्टेडियम का नाम, दिल्ली चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा का बड़ा ऐलान

Delhi Elections: बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो तालकटोरा इंडोर स्टेडियम का नाम बदलकर वाल्मीकि स्टेडियम कर दिया जाएगा।

भारतFeb 03, 2025 / 01:34 pm

Shaitan Prajapat

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई बड़े दिग्गज ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव में भाग ले रहे पार्टी के नेता आक्रामक तरीके से प्रचार करते नजर आ रहे है। बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने पहली नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के दौरान वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो तालकटोरा इंडोर स्टेडियम का नाम बदलकर वाल्मीकि स्टेडियम कर दिया जाएगा।

तालकटोरा का नाम बदलकर रखेंगे वाल्मीकि स्टेडियम

नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वाल्मीकि समुदाय के अनुरोध का हवाला देते हुए सोमवार को घोषणा की है कि 8 फरवरी के बाद पहली एनडीएमसी परिषद की बैठक में हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम कर देंगे। मुगलकालीन स्टेडियम तालकटोरा, जिसका नाम कटोरा जैसी आकृति के कारण रखा गया था। तालकटोरा स्टेडियम 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए जाना जाता है।

इस पर बीजेपी की बनेगी सरकार

बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमकर आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना प्रदूषण और मतदाता सूची से नाम हटाने जैसे मुद्दों पर उनके हालिया बयान चुनाव हारने के डर को दर्शाते हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में जीत रही है और सरकार बनाएगी। दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठे आरोपों से परेशान हो गई है। उनको विकास करने वाली सरकार चाहिए।
यह भी पढ़ें

Exclusive: 11 साल बाद ‘AAP’ के किले को सबसे बड़ी चुनौती, सत्ता में वापसी के लिए BJP ने रचा चक्रव्यूह


केजरीवाल ने किया वाल्मीकि समुदाय का अपमान

उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाना वास्तव में वाल्मीकि समुदाय का अपमान है। केंद्रीय बजट में नई कर छूट के बारे में वर्मा ने कहा कि इससे मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ मिला है और केजरीवाल को मतदाताओं को गुमराह करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहिए।

Hindi News / National News / Delhi Elections: बदल जाएगा तालकटोरा स्टेडियम का नाम, दिल्ली चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो