AAP नेता ने लगाया आरोप
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उन स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा रही है जो कि आम आदमी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। आप नेता ने बताया कि बाइक, स्कूटर और कार की अनुमति नहीं है। लोग वोट कैसे डालेंगे? क्या दिव्यांग और बुजुर्ग 200 मीटर चलकर वोट देने जाएंगे? चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से सौरभ भारद्वाज ने सवाल करते हुए पूछा कि यह किस कानून या नियम के तहत हो रहा है?
डीसीपी ने दी प्रतिक्रिया
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और जिनके लिए चलना मुश्किल है, उनके लिए अपवाद है। वे अपनी कार अंदर लाकर वोट डाल सकते हैं। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है, और हम उन स्थानों की जांच करेंगे जहां सौरभ भारद्वाज चिंता जता रहे हैं। BJP पर पैसे बांटने का लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ मिलकर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते लिखा जंगपुरा विधानसभा में नियमों के खिलाफ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी। इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर बूथ से टेबल तो हटवाई गई लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने घर में पैसे बाँटने के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।