CM ने एलजी के पत्र का किया पलटवार
सीएम आतिशी ने एलजी से कहा कि आप गंदी राजनीति करने की बजाए दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए। दिल्ली की बेहतरी के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने साढ़े नौ साल काम किया। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार-बार जिताया। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपके द्वारा महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने से महिला होने के नाते व्यक्तिगत रूप से आहत हूं। मैं अरविंद केजरीवाल द्वारा दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं।
सौरभ भारद्वाज ने LG पर साधा निशाना
सीएम आतिशी को एलजी द्वारा पत्र लिखने पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एलजी साहब एक निम्न स्तर की राजनीति करते हैं, जैसे छोटे बच्चे करते हैं कि तुम्हारी पेंसिंल ज्यादा अच्छी है और उसकी पेंसिल खराब है। मैंने कभी इस तरह का आदमी नहीं देखा। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मैंडेट मिला है। उन्होंने यह तय किया कि जब तक जीत कर नहीं आते तब तक आतिशी को सीएम बनाया। अब उसके अंदर भी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं।
LG ने पत्र में आतिशी के काम की प्रशंसा
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी के काम की तारीफ की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा आपको सीएम पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। तब से अब तक की अवधि में मैंने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सीएम पद पर आसीन व्यक्ति को सीएम का काम करता देखा। जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और ना ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर करते थे। वहीं आपने विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया।
काम चलाऊ CM बताना लगा आपत्तिजनक
एलजी ने अपने पत्र में लिखा कि कुछ दिन पूर्व आपके पूर्ववर्ती सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी काम चलाऊ सीएम घोषित किया जाना मुझे आपत्तिजनक लगा और इससे मैं आहत हुआ।
AAP ने घोषित किए सभी प्रत्याशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। अरविंद केजरीवाल इस बार भी किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने चाहते हैं, क्योंकि प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद भी कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदला है। इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने के लिए घोषणाएं भी कर रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपनी दो सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अब तक 47 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।