scriptपत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था दिल्ली का कबाड़ी व्यापारी, जासूसी के आरोप में ATS ने किया गिरफ्तार | Delhi scrap dealer held by UP ATS on espionage charge use go pakistan to visit his wife | Patrika News
राष्ट्रीय

पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था दिल्ली का कबाड़ी व्यापारी, जासूसी के आरोप में ATS ने किया गिरफ्तार

हारून के भाई वसीम ने कहा कि उनका भाई निर्दोष है और उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। वसीम ने कहा, “हम चार भाई हैं और हारून सबसे कमजोर हालत में था। वो हमारे घर के नीचे ही कबाड़ की दुकान चलाता था।”

भारतMay 24, 2025 / 09:27 am

Siddharth Rai

दिल्ली के सीलमपुर इलाके से 45 साल के मोहम्मद हारून को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया (photo – ANI)

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके से 45 साल के मोहम्मद हारून को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। हारून कबाड़ का छोटा सा कारोबार करते थे, लेकिन अब उन पर देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है।

संबंधित खबरें

ATS का दावा: पाक एजेंसी से था संपर्क, खुफिया जानकारी लीक की

यूपी ATS के अनुसार, हारून के सीधे संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से थे। उन्होंने दावा किया कि हारून ने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पाक एजेंसियों के साथ साझा की थीं। इतना ही नहीं, ATS का कहना है कि हारून पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थे, जो उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेजता था।
ATS के मुताबिक, हारून को उन लोगों को भेजने के बदले पैसे मिलते थे जो पाकिस्तान का वीज़ा लेना चाहते थे। उन्हें कमीशन भी मिलता था, जिसे कथित तौर पर देशविरोधी गतिविधियों को फंड करने में इस्तेमाल किया गया।

उसे फंसाया गया है, वो सिर्फ बीवी से मिलने पाकिस्तान जाता था

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक हारून के भाई वसीम ने कहा कि उनका भाई निर्दोष है और उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। वसीम ने कहा, “हम चार भाई हैं और हारून सबसे कमजोर हालत में था। वो हमारे घर के नीचे ही कबाड़ की दुकान चलाता था।” वसीम ने बताया कि बुधवार को कुछ लोग आम कपड़ों में आए और हारून से पूछताछ करने के बहाने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि हारून ने माना कि वह हाल ही में पाकिस्तान गया था, लेकिन सिर्फ अपनी दूसरी पत्नी से मिलने, जो वहां गुजरातवाला में रहती है।
वसीम ने कहा, “पुलिस ने उनसे कहा कि चिंता न करें और गाड़ी में बैठने को कहा। फिर उन्होंने उसका फोन छीन लिया और उसे अपने साथ ले गए।” हारून के परिवार ने उस रात ज़िला पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उन्हें रात देर से बताया गया कि हारून नोएडा में एटीएस की हिरासत में हैं।

“मैं निर्दोष हूं…” – हिरासत में हारून का दावा

उन्होंने कहा”अगले दिन सुबह करीब 8 बजे एटीएस की तरफ से हमें फोन आया और लखनऊ बुलाया गया।” रिश्तेदारों का एक समूह यह जानने के लिए लखनऊ रवाना हुआ कि वह कैसे मदद कर सकते हैं। वसीम ने कहा, “जो भाई उससे मिलने गया था, उसने बताया कि हारून बार-बार यही कह रहा था कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है।”
वकीलों ने परिवार को बताया कि हारून पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 148 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने या उसका प्रयास करने की साजिश) और 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान में दूसरी शादी की थी हारून ने

वसीम ने खुलासा किया कि हारून ने 2007 में दिल्ली की एक महिला से शादी की थी, जिससे उसके तीन बच्चे हैं। लेकिन कोविड लॉकडाउन के दौरान उसने पाकिस्तान में अपनी चचेरी बहन से दूसरी शादी कर ली थी।
वसीम ने कहा, “उसने पहले हमसे यह बात छिपाई। लेकिन जब हमने देखा कि वह बार-बार पाकिस्तान जा रहा है, तो हमने पूछा कि क्या चल रहा है। तब उसने बताया कि उसने हमारी चचेरी बहन से शादी कर ली है, क्योंकि उसका पहले तलाक हो गया था और उसका पति उसे छोड़ चुका था… वह उसकी और उसके परिवार की मदद करना चाहता था। हारून उसे दिल्ली लाना चाहता था, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सका।”

परिवार ने वीज़ा कारोबार के आरोपों को नकारा

वसीम ने ATS के उस आरोप को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि हारून वीज़ा के बदले पैसे लेता था। वसीम ने कहा, “हमारे परिवार के पास सिर्फ दो मकान हैं। अगर मेरा भाई वीज़ा बेचकर इतनी कमाई कर रहा होता, तो क्या वह अपने और अपने परिवार के लिए एक घर नहीं खरीद लेता?”

Hindi News / National News / पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाता था दिल्ली का कबाड़ी व्यापारी, जासूसी के आरोप में ATS ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो