इन लोकेशंस पर हुई छापेमारी
सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 17 अलग-अलग ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम पटना और हाजीपुर में 9, कोलकाता में 5, वाराणसी में 4 और दिल्ली में 1 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। ED ने पटना में उनके सरकारी और निजी आवास पर भी छापेमारी की है। ED ने ये कार्रवाई वैशाली शहरी विकास सहकारिता बैंक में हुई 85 करोड़ रुपए की घपलेबाजी मामले को लेकर की है। RBI की रिपोर्ट के बाद इस मामले में हाजीपुर में 3 FIR दर्ज हुई थी।
कौन है पूर्व मंत्री अलोक कुमार?
आलोक कुमार मेहता का जन्म 3 नवंबर, 1966 को हुआ है। इनके पिता का नाम तुलसीदास मेहता है। वे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक सदस्य हैं और पार्टी के प्रधान महासचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। आलोक कुमार मेहता को तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु भी कहा जाता है। वह वर्तमान में बिहार विधान सभा के सदस्य एवं बिहार में महागठबंधन सरकार में सहकारिता मंत्री थे। श्री मेहता भारत के चौदहवीं लोकसभा के सदस्य थे, वे बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आये थे एवं संसद में राजद के प्रतिनिधि थे।