माहेश्वरी समाज की ये है स्कीम
माहेश्वरी समाज: इस समस्या को देखते हुए माहेश्वरी समाज 21 की उम्र में युवतियों और 23 की उम्र में युवकों की शादी पर जोड़े को माहेश्वरी समाज 1 लाख रुपए की FD देगा। इसके साथ ही तीसरी संतान होने पर 51 हजार रुपए की FD देकर प्रोत्साहित करेगा। यह फैसला सूरत में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की बैठक में हुआ। इसमें पेश रिपोर्ट के अनुसार समाज की आबादी कम हो रही है। इसके साथ ही जेंडर गैप भी बढ़ रहा है। इसका कारण एक या दो बच्चों का चलन और पति-पत्नी का कामकाजी होना है।
गुजराती समाज दूसरी संतान पर देगा रकम
गुजराती समाज: गुजराती समाज भोपाल के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि बच्चों के पालन पोषण के खर्च के बोझ से लोग संतान पैदा करने से डर रहे हैं। इसका असर सामाजिक ताने-बाने पर पड़ रहा है। इसलिए आमसभा में प्रस्ताव पारित कर योजना लाएंगे। इसके साथ ही गुजराती समाज की ओर से दूसरी संतान बेटी होने पर 51 हजार और बेटा होने पर 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देंगे। वहीं तीसरी संतान बेटी हुई तो एक लाख एक हजार और बेटा होने पर 51 हजार रुपए समाज देगा। ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: कर्मचारियों की पेंशन में होगी 186% की बढ़ोतरी! समझें कैलकुलेशन ब्राह्मण समाज 4 संतान होने पर देगा एक लाख
ब्राह्मण समाज: सनाढ्य ब्राह्मण समाज के इंदौर में हुए परिचय सम्मेलन में समाज संरक्षक पं. विष्णु राजौरिया ने चार संतान होने पर 1 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए यह प्रयास किया जाएगा।