scriptIndian Railway पर कोहरे का कहर, कई ट्रेनें कीं गईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railway पर कोहरे का कहर, कई ट्रेनें कीं गईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। आइए जानते हैं कि किस रूट की कौन सी ट्रेन कब तक के लिए कैंसिल की गई है।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 07:11 am

Akash Sharma

Indian Railway

Indian Railway

Train Cancelled: रेलवे भारतीयों के लिए आने-जाने के सस्ते और लोकप्रिय साधनों में से एक है। भारतीय रेलवे से रोजाना कई करोड़ यात्री सफर करते हैं। कोहरे की मार ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) को भी प्रभावित किया है। इसी बीच ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है। देश में भयंकर ठंड और कोहरे का कहर जारी है। भारतीय रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन सफर करने जाने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कोहरे के चलते अक्सर कई बार ट्रेन दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। इसी के चलते एहितयात के तौर पर रेलवे को कई रूट की ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी। आइए जानते हैं कि किस रूट की कौन सी ट्रेन कैंसिल की गई है।

ट्रेन कैंसिल लिस्ट (Train Cancelled List)

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है रेलवे की ओर से जनसेवा एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, और हरिहर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें कैंसिल की गई है। इनमें से कुछ ट्रेन 1 मार्च तक के लिए कैंसिल की गई हैं आइए देखते हैं लिस्ट-
– ट्रेन नंबर 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी Express Train 18 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल है।
-ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 22 मार्च 2025 तक रद्द किया गया है।

-ट्रेन नंबर 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को 18 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल की गई है।
-ट्रेन नंबर 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक कैंसिल है।

– ट्रेन नंबर 12210-09 काठगोदाम-कानपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन को 18 जनवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक रद्द किया गया है।
-ट्रेन नंबर 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 तक कैंसिल है। 

-ट्रेन नंबर 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक कैंसिल की गई है।
-ट्रेन नंबर 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 17 जनवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी। 

-ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक रद्द किया गया है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: रेलवे का बड़ा ऐलान, माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के बीच चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

-ट्रेन नंबर 12210-09 काठगोदाम-कानपुर वीकली एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक रद्द किया गया है।
-ट्रेन नंबर 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल है।

-ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 22 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी।

-ट्रेन नंबर 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 18 जनवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक कैंसिल की गई है। 

Hindi News / National News / Indian Railway पर कोहरे का कहर, कई ट्रेनें कीं गईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो