इन महिला प्रत्याशियों पर है सबकी नजर
1- आतिशी आम आदमी पार्टी ने आतिशी को कालकाजी सीट (Kalkaji Assembly Seat) से प्रत्याशी बनाया है। कालकाजी सीट दिल्ली की हॉट सीटों में से एक है। यह सीट चुनाव प्रचार के दौरान काफी चर्चित भी रही है। बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयानों को लेकर कालकाजी सीट काफी चर्चित रही है। पिछले साल सितंबर 2024 में अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाया गया। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के जरिए आतिशी ने चुनावी राजनीति में कदम रखा था। आतिशी को पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया था। हालांकि इस चुनाव में आतिशी को हार का सामना करना पड़ा। 2- अलका लांबा कांग्रेस ने अलका लांबा को दिल्ली की सीएम आतिशी के सामने कालकाजी सीट से प्रत्याशी बनाया है। अलका लांबा ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि अलका लांबा ने 2014 में कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हो गई थी। फिर 2015 के विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी को अलका लांबा ने मात दी थी। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने आप का साथ छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गई। बाद में 2020 में कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक से चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
3- अरीबा खान कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल सीट ओखला से अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है। अरीबा कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद की बेटी हैं। ओखला से आसिफ मोहम्मद दो बार विधायक रह चुके हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने
अमानतुल्लाह खान को उतारा है। बीजेपी ने इस सीट से मनीष चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अरीबा पहली बार 2022 में पार्षद चुनी गई थी। इस सीट पर अरीबा को मजबूत प्रत्याशी के तौर पर माना जा रहा है।
4- शिखा राय बीजेपी ने शिखा राय को ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को टिकट दिया है। बता दें कि शिखा राय पेशे से वकील है। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय को टिकट दिया था। लेकिन इस चुनाव में शिखा राय को हार का सामना करना पड़ा।
5- राखी बिड़लान राखी बिडलान को आम आदमी पार्टी ने मादीपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। राखी बिड़लान ने 2013 में मंगोलपुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से टिकट दिया था लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिर 2015 में मंगोलपुरी सीट से एक बार फिर राखी बिड़लान को जीत मिली। 2020 के चुनाव में मंगोलपुरी सीट से राखी बिड़लान ने तीसरी बार जीत हासिल की। हालांकि इस बार राखी बिड़लान की पार्टी ने विधानसभा सीट बदल दी है। उन्हें मंगोलपुरी की जगह मादीपुर से टिकट दिया है। केजरीवाल ने कहा चुनाव आयोग का भाजपा के सामने आत्मसमर्पण, देखें वीडियो…