scriptहर्षा रिछारिया ने बताया कि 28 साल की उम्र में क्यों बनीं साध्वी, पूछा सवाल- मेरी पुरानी ज़िंदगी से दिक्कत क्या है? | Harsha Richaria told why she became a Sadhvi at the age of 28, asked the question- what is the problem with my old life? | Patrika News
राष्ट्रीय

हर्षा रिछारिया ने बताया कि 28 साल की उम्र में क्यों बनीं साध्वी, पूछा सवाल- मेरी पुरानी ज़िंदगी से दिक्कत क्या है?

Harsha Richhariya: महाकुंभ में पहुंची हर्षा रिछारिया नाम की साध्वी का सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 04:10 pm

Ashib Khan

harsha richhariya

harsha richhariya

Harsha Richhariya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Maha Kumbh) की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे है। वहीं इन दिनों महाकुंभ में पहुंची हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) नाम की साध्वी का सोशल मीडिया पर काफी फोटो वायरल हो रही है। साध्वी हर्षा रिछारिया खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती है। सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं उत्तराखंड से आई हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब पत्रकार ने साध्वी जीवन छोड़ने को लेकर सवाल किया तो हर्षा ने कहा कि मुझे जो करना था मैंने वो करके ये वेश धारण किया है। साध्वी जीवन में सुकून है। पिछले दो साल से मैं संन्यासी जीवन का पालन कर रही हूं।

‘सबके पास्ट में चीजें होती है’

साध्वी हर्षा रिछारिया ने मकर संक्रांति पर अमृत स्नान किया। इस पर साध्वी हर्षा ने कहा कि ये स्नान हम सभी की जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है। मुझे ये लाभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह बड़ी बहुत बात है। सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर साध्वी हर्षा ने कहा मैंने कहीं नहीं बोला कि मैं बचपन से साध्वी हूं। साध्वी मैं अभी भी नहीं हूं। लेकिन रही बात ये कि मेरी पुरानी तस्वीरों को दिखाया जा रहा है तो हां मैं ये चीज को मैं वहां एक्टिव थी और मैं एकरिंग फिल्ड से आ रही हूं। तो इसमें समस्या कहां है। सबके पास्ट में ये सब चीजें होती है। 

कौन है हर्षा रिछारिया?

बता दें कि महाकुंभ में एक पत्रकार ने हर्षा रिछारिया का इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई। लोग सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर्षा काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअसर्स हैं। महाकुंभ का पहला शाही स्नान हो गया है, देखें वीडियो…

Hindi News / National News / हर्षा रिछारिया ने बताया कि 28 साल की उम्र में क्यों बनीं साध्वी, पूछा सवाल- मेरी पुरानी ज़िंदगी से दिक्कत क्या है?

ट्रेंडिंग वीडियो