scriptHeavy Rain Alert: हो जाएं सावधान…IMD ने बहुत भारी बारिश का जारी किया अलर्ट | Heavy Rain Alert: Be careful...IMD has issued an alert for very heavy rain | Patrika News
राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: हो जाएं सावधान…IMD ने बहुत भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। हालांकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

भारतMay 20, 2025 / 10:29 pm

Ashib Khan

IMD ने भारी बारिश की चेतावनी की जारी (Photo- ANI)

Heavy Rain Alert: देश में कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज गर्मी से लोग परेशान है। दूसरी तरफ कई जगहों पर बारिश ने आफत मचा रखी है। दरअसल, कर्नाटक की राजधानी में लगातार बारिश ने कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर भारी जलभराव और बाढ़ आ गई है, जिससे निवासियों को अपने दैनिक जीवन में गंभीर समस्याएं हो रही हैं। इसी बीच दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक मौसम विभाग का नया अलर्ट आ गया है।

विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही विभाग ने आंधी, तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से विभाग ने सतर्क रहने को कहा है। 

कैसा रहेगा Delhi-NCR का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। हालांकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 

यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने यूपी में 25 मई तक भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। दरअसल, यह बारिश एक निम्न दबाव क्षेत्र और अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान के कारण है।

यलो अलर्ट किया जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट और कर्नाटक के कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के साप्ताहिक पूर्वानुमान में बारिश की भविष्यवाणी लगातार जारी है। 

इन जगहों पर होगी भारी बारिश

विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोकण में 24 मई तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा IMD ने 21 से 23 मई के बीच दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में अधिक बारिश की संभावना भी जताई है। वहीं झारखंड और बिहार समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी विभाग के मुताबिक भारी बारिश हो सकती है। 

Hindi News / National News / Heavy Rain Alert: हो जाएं सावधान…IMD ने बहुत भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो