IMD Alert: 15-21 जुलाई को होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बादल बरसने का अलर्ट जारी
IMD Alert: मानसून का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और अगले 7 दिन के लिए कई राज्यों में भारी बारिश के लिए चेताया है।
IMD issues alert for heavy rain in several states (Photo – ANI)
देशभर में मानसून (Monsoon) जमकर अस दिखा रहा है। कई राज्यों में मानसून की दस्तक के बाद से ही अच्छी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे गर्मी तो कम हुई है ही, पानी की समस्या से भी राहत मिली है। अच्छी बारिश से देश के कई बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है। मानसून के असर के चलते देश के कई राज्यों में रुक-रूककर बारिश होने का सिलसिला बरक़रार है। हालांकि कुछ राज्यों में लगातार हुई मूसलधार बारिश की वजह से बाढ़ भी आ गई है, जिससे जान-माल का भी नुकसान हुआ है। कुछ राज्यों में बादल फटने के मामले भी देखे गए हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 15, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट (IMD Alert For Heavy Rain) जारी करते हुए कई राज्यों को चेताया है।
राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 15-21 जुलाई को उत्तर-पश्चिम भारत में कई जगहों पर भारी बारिश होगी। 15-17 जुलाई और फिर 19-21 जुलाई के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 15-21 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई जगह रुक-रूककर भारी बारिश होगी। इन राज्यों के कुछ जिलों के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिन हल्की बारिश की भी संभावना है। बारिश के साथ ही गरज, आंधी, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मध्य्प्रदेश समेत अन्य पूर्वी-मध्य राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार 15-19 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में जमकर बादल बरसेंगे और कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। 15-17 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में कई जगहों पर भारी तो कहीं जगहों पर हल्की बारिश होगी। उसके बाद 20 और 21 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। 15 और 16 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 15, 16 और 19-21 जुलाई के दौरान ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगह भारी तो कई जगह छिटपुट बारिश हो सकती है। 15 जुलाई को गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी। 18 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी। बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने का भी अनुमान है।
महाराष्ट्र समेत इन पश्चिमी राज्यों में आंधी के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिन महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, गुजरात और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और कई हिस्सों में आंधी के साथ हल्की/मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
असम समेत अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में रुक-रूककर होगी बारिश
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 15 और 16 जुलाई और फिर 19-21 जुलाई के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर रुक-रूककर भारी बारिश होगी। 17-18 जुलाई को हल्की बारिश जारी रहेगी।
दक्षिण भारत में तेज़ हवाओं के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 15-21 जुलाई के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में कई जगहों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। वहीं कुछ स्थानों पर 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी।
Heavy rain warning for multiple states (Representational Photo)
Hindi News / National News / IMD Alert: 15-21 जुलाई को होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बादल बरसने का अलर्ट जारी