scriptजम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी तीन हाइवे बंद, जाम में फंसे 4000 लोग | Heavy snowfall in Jammu-Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand, three highways closed, 4000 people stranded in jam | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी तीन हाइवे बंद, जाम में फंसे 4000 लोग

Heavy snowfall: उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी ने लगातार बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 07:39 am

Shaitan Prajapat

Heavy snowfall: उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी ने लगातार बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी के कारण हिमाचल में तीन नेशनल हाइवे समेत 174 सडक़ें बंद हो गईं । इससे 300 बसों समेत करीब 1000 वाहन मनाली, रोहतांग आदि मार्गों पर फंस गए। अटल टनल के पास करीब 4000 पर्यटक फंसे हुए हैं। प्रदेश में 680 ट्रांसफर ठप होने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पहाड़ी राज्यों में पर्यटक क्रिसमस मनाने पहुंचे हैं। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डल झील के साथ नलों में भी पानी जम गया

हिमाचल के मनाली, कुफरी, केलांग, डलहौजी और शिमला में 10 से 15 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान घटकर माइनस में पहुंच गया है। श्रीनगर में डल झील के साथ नलों में भी पानी जम गया। उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब तथा कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पूरे राज्य में सर्दी बढ़ गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में सर्दी बढऩे के आसार हैं। कई राज्यों में कोहरा छाया रहेगा।
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


आज ऐसा रहेगा मौसम

-पंजाब, चंडीगढ़, नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कोहरे का अलर्ट।
-जम्मू कश्मीर में शीतलहर के आसार।
-हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और पाला पडऩे की चेतावनी।
-रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में हो सकती है तेज बारिश।

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी तीन हाइवे बंद, जाम में फंसे 4000 लोग

ट्रेंडिंग वीडियो