CM ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर फर्जी मतदाताओं का इस्तेमाल कर दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया।
सीएम ममता बनर्जी ने TMC सदस्यों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग के आशीर्वाद से मतदाता सूची में हेराफेरी की है। सीएम ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट का भौतिक सत्यापन शुरू करने को कहा।
तुरंत यह काम शुरू कर देना चाहिए-सीएम
सीएम बनर्जी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का यह पहला काम होगा। बूथ कार्यकर्ताओं को तुरंत यह काम शुरू कर देना चाहिए। इस प्रक्रिया की जिला अध्यक्षों को निगरानी करनी चाहिए और सात दिन के अंदर फीडबैक देना चाहिए।
बंगाल को बना रहे निशाना
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब बंगाल को निशाना बना रहे हैं। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने मंच से एक सूची लहराते हुए दावा किया कि यह फर्जी वोटरों की लिस्ट है। CBI पर भारी पड़ी ममता बनर्जी, टीएमसी ने दिया ऐसा बयान, देखें वीडियो…
BJP चुनाव आयोग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा मेरे मन में EC के प्रति सम्मान था। लेकिन अब लगता है कि वे बीजेपी के लोगों से भरे हुए हैं।
अगले साल बंगाल में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी अभी से ही एक्टिव हो गई है। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट है। सीएम ने 294 सीटों में से 215 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 214 सीटें जीती थी।