Rain Alert: 27-28 को IMD ने जारी किया बारिश का भारी अलर्ट, कई जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना
IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली NCR, राजस्थान, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। पहाड़ों में भी तापमान के गिरावट की संभावना है।
Rain and Thunderstorm Alert: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। देशभर के कई राज्यों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। पहाड़ी राज्यों में अगले 3 दिन तक बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। साथ ही दक्षिण और पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। आसमान में सुबह से बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। IMD के अनुसार आगामी 2 दिन शहर में बारिश और तूफान दस्तक दे सकता है।
UP में बारिश के आसार
यूपी की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ, समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी। 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे के छाए रहने की संभावना है।
पंजाब में बूंदबांदी व हल्की बारिश
पंजाब में पिछले दो दिनों से बूंदबांदी व हल्की बारिश हो रही है। बुधवार को होशियारपुर, गुरदासपुर, पटियाला, पठानकोट, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा व फरीदकोट में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई। कई जिलों में दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
हरियाणा में ओलावृष्टि
हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) और भारी वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड और पंजाब में आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बहुत भारी वर्षा (12 सेमी तक) और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी वर्षा (20 सेमी तक) 01 मार्च 2025 की सुबह तक होने की संभावना है।
हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) और भारी वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड और पंजाब में आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बहुत भारी वर्षा (12 सेमी तक) और हिमाचल प्रदेश… pic.twitter.com/YfLlKe6kgX
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का अलर्ट जारी है, राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और उदयपुर सहित कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे।
महाराष्ट्र में तापमान की बढ़ोतरी
महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी जिलों में बढ़ते तापमान के कारण सीजन की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों की अगर बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो रही है और ये आज रात के समय भी जारी रहेगी। रात के समय दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में हिमपात व बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हिमपात से पवाड़ा-करनाह तथा बांडीपुर-गुरेज मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।