साइकिल पर रखकर थाने पहुंचा शख्स
गौरतलब है कि बुजुर्ग और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने धारदार हथियार से पत्नी का सिर अलग कर दिया। फिर वह कटे हुए सिर को साइकिल पर रखकर पुलिस थाने पहुंचा था। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर पत्नी का शव भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी बुजुर्ग की पहचान बितीश हाजोंग के रूप में हुई है।
दिहाड़ी मजदूरी करता है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी बुजुर्ग दिहाड़ी मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़े हो रहे थे। आरोपी बितीश हाजोंग का शनिवार को भी उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं।