किस वजह से बंद किया क्लिनिक?
मित्र क्लिनिक को USAID की फंडिंग रोकने के बाद बंद करना पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने USAID समेत दूसरे देशों को दी जाने वाली सभी अमेरिकी आर्थिक सहायता पर 90 दिनों की रोक लगाई हुई है। ट्रंप तो USAID को भी बंद करने के पक्ष में हैं और उनका प्रशासन भी इस दिशा में कार्य कर रहा है। ऐसे में USAID की फंडिंग बंद होने से मित्र क्लिनिक पर भी ताला लग गया है।स्कूल में जिसके साथ पढ़ता था शख्स उसकी ही माँ से कर ली शादी, बना अपनी ही क्लासमेट का ‘पिता’
कब हुई थी मित्र क्लिनिक की शुरुआत?
एड्स राहत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की आपातकालीन योजना PEPFAR के तहत USAID और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के बीच पार्टनरशिप के तहत जनवरी 2021 में हैदराबाद में मित्र क्लिनिक की शुरुआत हुई थी। 4 साल के बाद अब इसे बंद कर दिया गया है।एलन मस्क ने जाहिर की प्रतिक्रिया
मित्र क्लिनिक के बंद होने पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। एलन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिकी टैक्स डॉलर्स का इस्तेमाल इसे फंडिंग देने के लिए किया जा रहा था।”आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्क, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department Of Government Efficiency – DOGE) का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे ट्रंप का भी समर्थन प्राप्त है। इस विभाग का मुख्य काम अमेरिकी सरकार के फिजूल खर्चों को रोकना है।