scriptऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत होगा मालामाल! इस इंडस्ट्री को मिलने वाला है जबरदस्त बूम | India will be rich after Operation Sindoor defence industry is going to get huge boom PM Modi | Patrika News
राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत होगा मालामाल! इस इंडस्ट्री को मिलने वाला है जबरदस्त बूम

Indian Defence Sector: ऑपरेशन सिंदूर विश्व में भारत निर्मित हथियारों का बड़ा प्रमोशन साबित हो सकता है, क्योंकि अब इनका परीक्षण समकक्ष शक्तियों के साथ युद्ध जैसी स्थिति में किया गया है।

भारतMay 13, 2025 / 02:44 am

Anish Shekhar

Indian Defence Sector: ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है, बल्कि भारत की सशक्त सैन्य शक्ति का प्रदर्शन भी दुनियाभर के सामने किया। इस ऑपरेशन में भारत ने रूसी, फ्रांसीसी, इजरायली और स्वदेशी हथियारों और सैन्य हार्डवेयर का इस्तेमाल किया, लेकिन चार दिनों तक चले ‘युद्ध’ ने भारत को वास्तविक परिदृश्यों में अपने स्वदेशी हथियारों और रक्षा प्रणालियों को प्रदर्शित करने का दुर्लभ अवसर प्रदान किया।
ऑपरेशन सिंदूर विश्व में भारत निर्मित हथियारों का बड़ा प्रमोशन साबित हो सकता है, क्योंकि अब इनका परीक्षण समकक्ष शक्तियों के साथ युद्ध जैसी स्थिति में किया गया है। ये भारती हथियार अब दुनियाभर में, विशेषकर छोटे देशों में अधिक खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं। ब्रह्मोस और पिनाका मिसाइलों से लेकर रडार और आर्टिलरी सिस्टम तक भारत में बने उपकरणों ने लाइव कॉम्बैट में खुद को साबित किया है।
यह भी पढ़ें

झुंझुनू, जम्मू, सांबा में दिखाई दिए संदिग्ध ड्रोन, सेना ने कहा- स्थिति हमारे नियंत्रण में

इन 5 हथियारों मे साबित की अपनी धार…

आकाश मिसाइल सिस्टम: स्वदेशी रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों का मुकाबला करने में अपनी प्रभावशीलता साबित कर दी है। यह 4.5 किमी से 25 किमी की दूरी तक संचालित होता है, जिसे हवाई खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एकसाथ 64 टारगेट्स को ट्रैक और 12 टारगेट्स पर निशाना साध सकता है। अर्मेनिया ने इसे खरीदा है। साथ ही आकाश मिसाइल सिस्टम में फिलीपींस, मिस्र, वियतनाम और ब्राजील ने रुचि दिखाई है।
एंटी-ड्रोन डी-4 सिस्टम: इस स्वदेशी एंटी-ड्रोन प्रणाली ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से तुर्की में बने ड्रोन की ओर से किए गए हमलों को मात दी। यह उड़ते हुए ड्रोन का रियल टाइम में पता लगाने, ट्रैकिंग और निष्प्रभावी करने (सॉफ्ट/हार्ड किल) में सक्षम है। यह लेजर के जरिए ड्रोन के पाट्र्स को पिघला सकता है। इसका जैमिंग फंक्शन ड्रोन को गुमराह करने के लिए जीपीएस स्पूफिंग और रेडियो फ्रीक्वेंसी को जाम कर देता है।
नागास्त्र 1: भारत में बने नागास्त्र 1 लोइटरिंग म्यूनिशन का पहली बार जंग में इस्तेमाल हुआ। यह एक सुसाइड ड्रोन है जो अपने टारगेट को उड़ाने के लिए खुद को विस्फोट कर लेता है। यह लक्ष्य के ऊपर चक्कर लगाता रहता है और हमला करने के लिए सही क्षण की प्रतीक्षा करता है।
स्काईस्ट्राइकर : यह दूसरा लोइटरिंग म्यूनिशन सुसाइड ड्रोन है जिसे भारत (अदाणी समूह) ने इजरायल (एल्बिट सिक्योरिची सिस्टम) के साथ पार्टनरशिप में बनाया है। स्काईस्ट्राइकर लंबी दूरी के सटीक हमलों के लिए एक सस्ता ड्रोन है। यह हवाई फायर मिशनों के लिए उपयुक्त है। यह अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम की तरह उड़ान भरता है और मिसाइल की तरह अटैक करता है।
ब्रह्मोस मिसाइल: भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूड मिसाइल का पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किया गया, जब 10 मई को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी एयरबेसों पर सटीक हमले किए। ब्रह्मोस के हमलों से ही पाकिस्तान भारत के सामने घुटनों पर आया और रहम की भीख मांगते हुए सीजफायर की अपील की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देश ब्रह्मोस मिसाइल में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

Hindi News / National News / ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत होगा मालामाल! इस इंडस्ट्री को मिलने वाला है जबरदस्त बूम

ट्रेंडिंग वीडियो