scriptमेलबर्न में क्रिकेट के मैदान से Indian Cricket Team का Ex PM मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे | Indian Cricket Team paid tribute to Ex PM Manmohan Singh on the cricket field in Melbourne | Patrika News
राष्ट्रीय

मेलबर्न में क्रिकेट के मैदान से Indian Cricket Team का Ex PM मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे

Ex PM Manmohan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उनके सम्मान में काली पट्टी पहनकर खेल रही है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 08:35 am

Anish Shekhar

Ex PM Manmohan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधी। डॉ. सिंह का निधन 26 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में हुआ था। वह 92 वर्ष के थे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उनका निधन हुआ। डॉ. सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।

मनमोहन सिंह के सम्मान में काली पट्टी पहनकर खेल रहे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान जारी कर कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उनके सम्मान में काली पट्टी पहनकर खेल रही है।” डॉ. सिंह, जो एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री थे, 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारों के मुख्य वास्तुकार बने थे। इन सुधारों ने भारत को आर्थिक संकट से उबारते हुए आर्थिक उदारीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया, जिसे आज भारतीय आर्थिक प्रगति की नींव के रूप में देखा जाता है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन का खेल शुरू करते हुए 6 विकेट पर 311 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई।

Hindi News / National News / मेलबर्न में क्रिकेट के मैदान से Indian Cricket Team का Ex PM मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे

ट्रेंडिंग वीडियो