scriptHajj Politics: हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती! महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब | India's Haj Quota Rises To 1.75 Lakh In 2025 hajj politics mehbooba mufti omar abdullah | Patrika News
राष्ट्रीय

Hajj Politics: हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती! महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब

Hajj 2025: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की हज कोटे को लेकर की गई मांग पर केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखा है। केंद्र सरकार ने बताया कि पिछले 10 साल में हज के कोटे में बढ़ोतरी हुई है।

भारतApr 15, 2025 / 03:06 pm

Ashib Khan

Hajj Politics: केंद्र सरकार ने मंगलवार को पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की मांग पर अपना पक्ष रखा है। दरअसल, पिछले दिनों जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि ऐसी खबरें आ रही है कि सऊदी अरब ने भारत के निजी हट कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती कर दी है। वहीं मुफ्ती ने इस मामले में विदेश मंत्रालय से आग्रह किया कि वे इसको सऊदी सरकार के सामने उठाए। अब केंद्र सरकार ने इस पर अपना पक्ष रखा है। 

पिछले 10 सालों में हज कोटे में हुई बढ़ोतरी

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि साल 2025 के लिए भारत का हज कोटा 1,75,025 है जो कि साल 2014 के 1,36,020 कोटे से अधिक है। वहीं मंत्रालय ने आगे कहा कि हज यात्रा को लेकर सभी तैयारियां सऊदी अरब सरकार के निर्देशानुसार पूरी कर ली गई है। 

हज कोटे में हुई बढ़ोतरी

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत सरकार भारतीय मुसलमानों के लिए हज यात्रा को सुविधाजनक बनाने को उच्च प्राथमिकता देती है। निरंतर प्रयासों के कारण भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 से बढ़कर 2025 में 175,025 हो गया है। 

निजी टूर ऑपरेटरों को आवंटित किया कोटा

मंत्रालय ने आगे बताया कि शेष कोटा निजी टूर ऑपरेटरों को आवंटित किया गया। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 800 से अधिक ऑपरेटरों को 26 संयुक्त हज समूह में सम्मलित किया है। 

हज कोटे को लेकर क्या बोली महबूबा मुफ्ती?

बता दें कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि सऊदी सरकार की ओर से अचानक किए गए 80 प्रतिशत कटौती के फैसले ने टूर ऑपरेटर्स को परेशान कर दिया है और इसको दुखद बता रहे हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी विदेश मंत्रालय से इसका समाधान निकालने के लिए आग्रह किया था। 
यह भी पढ़ें

हज से पहले सऊदी अरब का बड़ा एक्शन, भारत-पाक समेत 14 देशों के वीजा पर लगाई रोक, वजह आई सामने

12 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे हज पर

बता दें कि इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हज पर नहीं जा सकेंगे। दरअसल, सऊदी अरब सरकार ने इन्हें वीजा जारी नहीं किया है। इससे भारत के 291 बच्चों के आवेदन रद्द हो गए हैं। 

Hindi News / National News / Hajj Politics: हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती! महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो