अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया। विमान में चालक दल के अलावा 240 यात्री थे। विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है जिससे उसे ऑन ग्राउंड (तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में असमर्थ) किया गया है।
फ्लाइट में अफरा-तफरी
इंटरनेट पर इस फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वीडियो में यात्री विमान में अंदर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऊपर-नीचे हिलता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसे में यात्री जान बचने की प्रार्थना करते रहे। विमान के अंदर एक यात्री द्वारा शूट किए गए एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि विमान पर लगातार ओले गिर रहे हैं।
पायलट की सूझबूझ की हो रही तारीफ
यात्रियों ने इस घटना को इंटरनेट पर शेयर करते हुए और पायलट और फ्लाइट क्रू का आभार जताया है जिनकी मौके पर तत्परता से विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। सोशल मीडिया यूजर्स भी पायलट की तारीफ कर रहे हैं। कंपनी ने कहा, “विमान को तकनीकी जांच के लिए अस्थायी रूप से उड़ान से हटा लिया गया है। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की।”