scriptजनेऊ विवाद: कर्नाटक के साईं कॉलेज में छात्र को परीक्षा से रोका, प्रिंसिपल व स्टाफ निलंबित | Janeu controversy: Student stopped from appearing in exam at Sai College in Karnataka, principal and staff suspended | Patrika News
राष्ट्रीय

जनेऊ विवाद: कर्नाटक के साईं कॉलेज में छात्र को परीक्षा से रोका, प्रिंसिपल व स्टाफ निलंबित

साईं स्फूर्ति पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्र शेखर बिरादर और स्टाफ सतीश पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्र सुचिव्रत कुलकर्णी ने दावा किया है कि 17 अप्रैल को बीदर के साईं स्फूर्ति पीयू कॉलेज में कर्नाटक सीईटी परीक्षा केंद्र पर उनसे जनेऊ उतरवाया गया।

बैंगलोरApr 20, 2025 / 01:26 pm

Shaitan Prajapat

Janeu controversy: कर्नाटक के बीदर जिले में परीक्षा के दौरान धार्मिक प्रतीक जनेऊ उतारने के लिए कहे जाने को लेकर उठे विवाद में सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने पहुंचे छात्र सुचिव्रत कुलकर्णी को जनेऊ नहीं हटाने पर परीक्षा देने से रोक दिया गया था। इस घटना के बाद छात्र और उसके परिवार द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने परीक्षा केंद्र बने साईं स्फूर्ति पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. चंद्र शेखर बिरादर और परीक्षा ड्यूटी में मौजूद स्टाफ सतीश पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या था मामला?

17 अप्रैल को CET परीक्षा देने पहुंचे छात्र सुचिव्रत कुलकर्णी ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने उससे कहा कि अगर वह जनेऊ नहीं हटाता है तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्र ने धार्मिक आस्था से जुड़ा बताकर जनेऊ हटाने से इनकार कर दिया, लेकिन इसके बावजूद उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया।

परिवार की नाराजगी और मांग

छात्र की मां नीता कुलकर्णी ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान नहीं किया गया और बिना किसी वैध कारण के उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि या तो उनके बेटे के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए या फिर उसे किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला दिलाया जाए जिसकी फीस सरकार या संबंधित कॉलेज वहन करे।
यह भी पढ़ें

‘आप लोग ट्यूबलाइट हैं…’ निशिकांत दुबे के बयान पर भड़के ओवैसी, BJP ने किया किनारा


सरकार का रुख सख्त

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक प्रतीकों को लेकर किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार्य नहीं है। परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के साथ-साथ छात्रों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा भी आवश्यक है। मामले की आगे भी जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / National News / जनेऊ विवाद: कर्नाटक के साईं कॉलेज में छात्र को परीक्षा से रोका, प्रिंसिपल व स्टाफ निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो