scriptवक्फ बिल का समर्थन करने पर JDU में कलह! सीनियर नेता कासिम अंसारी ने दिया इस्तीफा | JDU leader Mohammad Qasim resigned for supporting the Waqf Bill | Patrika News
राष्ट्रीय

वक्फ बिल का समर्थन करने पर JDU में कलह! सीनियर नेता कासिम अंसारी ने दिया इस्तीफा

Waqf Bill: मोहम्मद कासिम ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। वहीं  गुलाम रसूल बलियावी भी नाराज चल रहे है और वे भी पार्टी छोड़ सकते हैं। 

भारतApr 03, 2025 / 08:13 pm

Ashib Khan

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक का नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने समर्थन किया है। वक्फ बिल का समर्थन करने से पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज है। इसी बीच पार्टी के सीनियर नेता मोहम्मद कासिम ने इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद कासिम ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेज दिया है। वहीं गुलाम रसूल बलियावी भी नाराज चल रहे है और वे भी पार्टी छोड़ सकते हैं। 

इस्तीफे की बताई यह वजह

मोहम्मद कासिम ने जेडीयू से अपने इस्तीफे की वजह वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन को बताया है। हालांकि यह शुरुआत है, आने वाले समय में और भी मुस्लिम नेता जेडीयू छोड़ सकते है।

वक्फ बिल का समर्थन करने से गहरा आघात लगा

मोहम्मद कासिम ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय अटूट विश्वास था कि नीतीश कुमार विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है। उन्होंने आगे लिखा कि वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जदयू के स्टैंड से भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है। 

कई और नेता छोड़ सकते है पार्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलाम रसूल बलियावी समेत कई नेता जल्द ही पार्टी छोड़ सकते है। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि इस बिल की कॉपी आते ही तुरंत मीटिंग बुलाई जाएगी। वहीं जेडीयू के मुस्लिम एमएलसी गुलाम गौस लगातार बिल को वापस लेने की मांग करने रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

Waqf Bill: ‘लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा विपक्ष…’, जानें, वक्फ बिल पर राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने क्या-क्या कहा

बिहार में इस साल है विधानसभा चुनाव

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार को भारी पड़ सकता है। इससे पहले वक्फ बिल का सपोर्ट करने पर मुस्लिम संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकॉट किया था। वहीं अब मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देना जदयू के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक

बता दें कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। वहीं गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया है।

Hindi News / National News / वक्फ बिल का समर्थन करने पर JDU में कलह! सीनियर नेता कासिम अंसारी ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो