Jharkhand Election Result Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है।
नई दिल्ली•Nov 23, 2024 / 11:51 am•
Anish Shekhar
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी पदार्पण के कारण वायनाड उपचुनाव ने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया। प्रियंका सीपीआई (एम) के दिग्गज सत्यन मोकेरी और भाजपा के नव्या हरिदास के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
https://www.patrika.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, झामुमो नेता महुआ माझी रांची विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रही हैं।
महागठबंधन 15 सीटों पर आगे चल रहा है (जेएमएम 5, कांग्रेस 5, आरजेडी 3, सीपीआई (एमएल) (एल) 2)
एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रहा है (बीजेपी 7, एजेएसयूपी 3)
जेएलकेएम 1 पर आगे चल रहा है
अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे चल रहे हैं
रांची: जेएमएम विधायक मनोज पांडेय ने कहा, "झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जेएमएम 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी"
#JharkhandAssemblyElections2024 और #MaharashtraElection2024 की मतगणना पर भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, "शुरुआती रुझान आज अंतिम रुझान बन जाएंगे...चुनावों के दौरान, मैंने कई जगहों का दौरा किया और मैंने देखा कि जब पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैलियां हुईं, तो बड़ी भीड़ उमड़ी। आज इसका नतीजा ईवीएम में दिख रहा है क्योंकि 'कमल' के निशान को जीत मिल रही है...महाराष्ट्र में भी महायुति सरकार सत्ता में आएगी..."
वोटों की गिनती जारी है। रांची के एक मतगणना केंद्र से दृश्य।
रांची: #JharkhandElection2024 की मतगणना को लेकर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, "परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। जनता ने 'महागठबंधन' के प्रत्याशियों को अपना समर्थन, प्यार और आशीर्वाद दिया है। झारखंड की जनता ने बता दिया है कि वे 'बटोगे तो काटोगे' जैसे नारे लगाने वालों को स्वीकार नहीं करने वाली है...भाजपा लोकसभा में दावा करती थी कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी। स्थिति यह है कि सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है। झारखंड में भाजपा 7-8 सीटों से सिमट जाएगी। किसी रिसॉर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। झारखंड की यह धरती बहुत सख्त है और भाजपा लगातार 'ऑपरेशन लोटस', ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के जरिए इस धरती को गिराने की कोशिश करती रही है..."
JharkhandElection2024 और MaharashtraElection2024 की मतगणना पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दोनों जगहों पर पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है... एग्जिट पोल आ चुके हैं और थोड़ी देर में एक्जिट पोल भी आने वाले हैं और एनडीए की जीत होने वाली है... नतीजे आने से पहले ही जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें (भारत गठबंधन) अपनी हार की चिंता अभी से सताने लगी है..."
INDIA को 4 सीटों पर आगे है तो वहीं NDA 10 सीटों पर आगे है
विपक्ष के नेता और भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी सीट से और उनके पार्टी सहयोगी बाबूलाल मरांडी ने धनवार से चुनाव लड़ा।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी और विभिन्न एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों की जीत का अनुमान लगाया गया है।
Hindi News / National News / Jharkhand Election Result Live: रुझानों में INDIA को बहुमत, NDA पिछड़ी, देखें सबसे तेज नतीजे