scriptJK: CM उमर अब्दुल्ला ने मां खीर भवानी मंदिर में की पूजा, कश्मीरी पंडितों की इसमें बड़ी आस्था, यहां लगता है सालाना मेला | JK: CM Omar Abdullah worshiped at Maa Kheer Bhavani temple, Kashmiri Pandits have great faith in it, an annual fair is held here | Patrika News
राष्ट्रीय

JK: CM उमर अब्दुल्ला ने मां खीर भवानी मंदिर में की पूजा, कश्मीरी पंडितों की इसमें बड़ी आस्था, यहां लगता है सालाना मेला

3 जून से खीर भवानी मेला आयोजित होगा। वहीं इस मंदिर को कश्मीरी हिंदुओं की कुलदेवी का मंदिर भी कहा जाता है।

जम्मूMay 20, 2025 / 06:33 pm

Ashib Khan

CM अब्दुल्ला ने माता खीर भवानी मंदिर में की पूजा। (Photo- ANI)

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांदरबल जिले के तुलमुल्ला में स्थित माता खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की और आगामी खीर भवानी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। यह मंदिर कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है और इसे देवी रागन्या देवी को समर्पित माना जाता है।

3 जून से आयोजित होगा मेला

बता दें कि 3 जून से खीर भवानी मेला आयोजित होगा। वहीं इस मंदिर को कश्मीरी हिंदुओं की कुलदेवी का मंदिर भी कहा जाता है। दरअसल, इस मंदिर का नाम खीर के नाम पर रखा गया है। खीर जो कि चावल से बनती है, इसे भक्त देवी को चढ़ाते है। वहीं मंदिर के पास एक जल कुंड भी है।

हर साल लगता है मेला

बता दें कि कश्मीरी पंडितों के लिए खीर भवानी मेला एक बड़ा धार्मिक उत्सव है। साथ ही इस मेले को सांप्रदायिक सौहार्द का भी प्रतीक माना जाता है, क्योंकि मेले में भक्तों के लिए मुस्लिम लोग भी सारी व्यवस्थाएं करते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा फूलों प्रसादों के भी स्टॉल लगाई जाती है। 

योजनाओं का किया उद्घाटन

वहीं इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम अब्दुल्ला ने लिखा गांदरबल के बाकुरा में जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। 

लोगों को मिलेगा स्वच्छ जल

सीएम ने आगे लिखा कि इस योजना से 4 हजार से अधिक लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा। यह सभी के लिए बुनियादी सुविधाओं और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें

TMC ने 48 घंटे में मारी पलटी, संसदीय दल में यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी हुए शामिल

वृद्धाश्रम का भी किया उद्घाटन

गांदरबल के पांडच में सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा सफापोरा में प्रौद्योगिकी कॉलेज और सरकारी इंजनियरिंग कॉलेज में विज्ञान ब्लॉक की आधारशिला भी रखी। 

Hindi News / National News / JK: CM उमर अब्दुल्ला ने मां खीर भवानी मंदिर में की पूजा, कश्मीरी पंडितों की इसमें बड़ी आस्था, यहां लगता है सालाना मेला

ट्रेंडिंग वीडियो