scriptKolkata: 23 वर्षीय प्रेमिका की मौत के बाद मांग में सिंदूर भरकर प्रेमी ने रचाई शादी, ताउम्र अविवाहित रहने का लिया संकल्प | Kolkata youth Sagar Barik married his 23-year-old girlfriend Mauli Mandal after she died by applying sindoor and decided to remain unmarried for lifelong | Patrika News
राष्ट्रीय

Kolkata: 23 वर्षीय प्रेमिका की मौत के बाद मांग में सिंदूर भरकर प्रेमी ने रचाई शादी, ताउम्र अविवाहित रहने का लिया संकल्प

Boyfriend married dead girlfriend: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कैंसर पीड़िता की मौत के बाद उसके प्रेमी ने अजीबोगरीब संकल्प लिया। प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका की अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपना पत्नी बना लिया।

कोलकाताMay 05, 2025 / 08:26 am

स्वतंत्र मिश्र

Man married dead girlfriend

कोलकाता के सागर बारिक ने अपनी मृत प्रेमिका मौली मंडल से रचाई

Youth Married dead girlfriend: मृत प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर युवक ने की शादी, ताउम्र अविवाहित रहने का फैसला कोलकाता. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का संवाद है, ‘हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक बार होता है।’ रिश्तों में दरार और प्रेम में धोखे की खबरों के दौर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अमर प्रेम की घटना सामने आई है। वहां एक प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका की अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर अपनी पत्नी बना लिया और ताउम्र अविवाहित रहने का फैसला किया।

प्रेमिका मौली मंडल 2023 से ही थी ​बीमार

Youth Sagar Barik Married dead girlfriend Mauli Mandal: कोलकाता के युवक सागर बारिक के हावड़ा की रहने वाली मौली मंडल (23) के साथ प्रेम संबंध थे। मौली 2023 में बीमार हो गई। उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला कि उसे कैंसर है। सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वह ठीक हो रही थी और दोनों जल्द शादी करने वाले थे। लेकिन तीन महीने पहले मौली फिर बीमार हो गई। उसने दो मई को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अंतिम संस्कार से पहले हुई रस्में…

मौली के अंतिम संस्कार से पहले शादी की रस्में निभाई गईं। सागर उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे उसके पिता के घर से विदा कर दुल्हन की तरह अपने घर ले गया। वहां से उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। सागर ने कहा कि वह मौली की अंतिम इच्छाओं को पूरा करना चाहता था।

प्रेमी सागर को इस बात का है अफसोस…

मौली ने सागर को काफी पहले अपने कैंसर के बारे में बता दिया था। सागर को इस बात का अफसोस है कि मौली कालीघाट मंदिर में पूजा करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मौली के भाई अनिमेष मंडल ने कहा कि उसकी बहन भाग्यशाली थी कि उसके जीवन में सागर जैसा व्यक्ति आया। सागर और उसके परिवार ने सबसे कठिन समय के दौरान मौली का साथ दिया।

Hindi News / National News / Kolkata: 23 वर्षीय प्रेमिका की मौत के बाद मांग में सिंदूर भरकर प्रेमी ने रचाई शादी, ताउम्र अविवाहित रहने का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो