script‘प्रोपेगैंडा, फोटोग्राफी, पंगा के लीडर हैं राहुल गांधी’: शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा | Leader of Propaganda Photography Panga Shehzad Poonawalla lashes out at Rahul Gandhi babasaheb ambedkar | Patrika News
राष्ट्रीय

‘प्रोपेगैंडा, फोटोग्राफी, पंगा के लीडर हैं राहुल गांधी’: शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा

Shehzad Poonawalla on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता को ‘प्रोपेगैंडा का नेता’, ‘फोटोग्राफी का नेता’ और ‘पंगा का नेता’ बताया।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 08:10 pm

Akash Sharma

Shehzad Poonawalla on Rahul Gandhi

Shehzad Poonawalla on Rahul Gandhi

Shehzad Poonawalla lashes out at Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को कांग्रेस नेता को ‘प्रोपेगैंडा का नेता’, ‘फोटोग्राफी का नेता’ और ‘पंगा का नेता’ बताया। भाजपा नेता पूनावाला ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी ‘हताश’ हो गई है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस की हताशा चरम है- पूनावाला


BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की हताशा अपने चरम पर है। कभी राहुल गांधी ‘प्रोपेगैंडा के नेता’ बनकर झूठ फैलाते हैं और कभी ‘फोटोग्राफी के नेता’ बनकर संसद में टोपी, बैग, शर्ट आदि पहनकर आते हैं और अब पंगा के नेता बनकर राहुल गांधी ने हिंसा का सहारा लिया है, दो भाजपा सांसदों को घायल किया है और नागालैंड के भाजपा सांसद फागनोन कोन्याक के निजी स्थान का उल्लंघन किया है।”

BJP-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू- मायावती


इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए उन्हें “एक ही सिक्के के दो पहलू” बताया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियां बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीआर अंबेडकर पर अपनी टिप्पणी के बाद विवादों में हैं। विपक्षी दलों ने शाह पर अंबेडकर के प्रति अनादर दिखाने का आरोप लगाया है, हालांकि वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस आरोप से इनकार किया है।

Hindi News / National News / ‘प्रोपेगैंडा, फोटोग्राफी, पंगा के लीडर हैं राहुल गांधी’: शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा

ट्रेंडिंग वीडियो