बदबू फैलने पर हुआ मामले का खुलासा
मृतक की पहचान विजय चौहान के रूप में हुई है, जिसकी पत्नी गुड़िया का मोनू नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। विजय दोनों के प्यार के बीच में रुकावट बन रहे थे, जिसके चलते गुड़िया और मोनू ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दोनों ने विजय की हत्या कर उसका शव घर में ही दफना दिया जिसके बाद बदबू फैलने से मामले का खुलासा हुआ।
10 से 15 दिन पहले की गई थी हत्या
पुलिस जानकारी के अनुसार, विजय की हत्या 10 से 15 दिन पहले की गई थी। विजय के परिजनों के लगातार उसके बारे में पूछे जाने के बाद भी गुड़िया लगातार उन्हें गुमराह करती रही। इस तरह कई दिन बीत गए तो घर वालों को शक हुआ और वह विजय को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गए। इसके बाद विजय के परिजन दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गए।
घर में बदबू से हुआ मामले का खुलासा
घर में चारों तरफ बदबू फैली हुई थी, जिसके चलते परिवार वालों के मन में शक पैदा हुआ। इसके बाद परिवार ने जमीन की खुदाई की तो उसके नीचे उन्हें विजय का शव मिला। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। विजय के भाई ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उसकी भाभी गुड़िया ने इसी जगह उससे टाइल्स लगवाई थी।
गुड़िया और मोनू फिलहाल फरार
पुलिस ने मौके पर पहुंच के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विजय की पत्नी ने ही उसका कत्ल किया है यह बात तब सामने आई जब पुलिस को जांच के दौरान महिला को संदिग्ध मैसेज मिले। इसके बाद पुलिस ने गुड़िया और मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे है और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई है। बता दें कि विजय और गुड़िया का एक 8 साल का बेटा भी है, जिसका नाम चेतन चौहान है।