scriptMyanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप के बाद PM मोदी ने संवेदना जताते हुए कह दी ये बड़ी बात | Patrika News
राष्ट्रीय

Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप के बाद PM मोदी ने संवेदना जताते हुए कह दी ये बड़ी बात

Earthquake News: म्यांमार में आए भूकंप ने व्यापक तबाही के बाद पीएम मोदी ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने न केवल अपनी चिंता जाहिर की, बल्कि भारत की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

भारतMar 28, 2025 / 07:21 pm

Devika Chatraj

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई है, जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पीएम मोदी ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने न केवल अपनी चिंता जाहिर की, बल्कि भारत की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। आइए, जानते हैं उनके इस संदेश की अहम बातें।

भारत में महसूस हुए झटके

म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 7.7 की दर्ज की गई है, जिसका केंद्र सागाइंग क्षेत्र के पास था। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्के से मध्यम झटके महसूस हुए। इसके अलावा, मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी असर देखा गया, जहां हाल ही में 4.0 तीव्रता का एक अलग भूकंप आया था। भूकंप के इन झटकों ने लोगों में दहशत पैदा की, और कई जगहों पर लोग घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भारत में अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है,

भारत के इन राज्यों में झटके

उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्के से मध्यम झटके देखे गए। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के राज्य जैसे मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी भूकंप का असर साफ तौर पर महसूस हुआ। खासकर मेघालय में, जहां हाल ही में 4.0 तीव्रता का एक अलग भूकंप दर्ज हुआ।

PM मोदी ने जताई संवेदना

भूकंप के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, “म्यांमार में भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत म्यांमार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। पीएम ने प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी सुरक्षित रहें और यह संकट जल्द खत्म हो।”

इतने लोगों की मौत

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर, इस आपदा में मरने वालों की संख्या को लेकर अलग-अलग अनुमान सामने आ रहे हैं। इसे लेकर अभी क्लियर डाटा सामने नहीं आया है।

Hindi News / National News / Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप के बाद PM मोदी ने संवेदना जताते हुए कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो