scriptबिहार में सप्लाई हो रहा था नेपाली गांजा, छापा मारने पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश! | Nepali ganja is being supplied in Bihar when police arrived to raid everyone was shocked | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में सप्लाई हो रहा था नेपाली गांजा, छापा मारने पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश!

Bihar News: नेपाल से आ रहे टैंकर से 834 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 03:55 pm

Anish Shekhar

Bihar News: बिहार में तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए हर दिन कोई न कोई नया तरीका ईजाद करते रहते हैं। इस बीच, पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनएच 27 के किनारे खड़े एक टैंकर से पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के एक टैंकर से गांजे की एक बड़ी खेप बिहार में आ रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मेहसी थानाक्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव स्थित एनएच-27 मुजफ्फरपुर लेन मुख्य सड़क के किनारे एक नेपाली टैंकर को खड़ा पाया। पुलिस ने जब टैंकर चालक से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। लेक‍िन संदेह होने पर पुल‍िस ने जब टैंकर के अंदर तलाशी ली, तो उसमें से 834 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद हुआ।

आंकी जा रही एक करोड़ रुपये

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो नेपाली नागरिक टैंकर चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। गांजा लदा टैंकर नेपाल से बेगूसराय जा रहा था। चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है, जिनसे फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज स्थापित करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों की पहचान धादिंग (नेपाल) निवासी मजीत तमाग और धादिग के मधिवेशी निवासी जिला निमा सिंह के रूप में कई गई है। इस मामले में पुलिस ने टैंकर को भी जब्त किया है।

Hindi News / National News / बिहार में सप्लाई हो रहा था नेपाली गांजा, छापा मारने पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश!

ट्रेंडिंग वीडियो