सीएम नीतीश कुमार ने महिला के साथ की अजीब हरकत
दरअसल, पटना में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम में मंच पर एक महिला को पुरस्कार दिया गया। तभी सीएम नीतीश कुमार ने महिला का हाथ पकड़ा। इसके बाद महिला के दोनों कंधे पकड़कर अपनी ओर खींच लिया। यह सारा नजारा कैमरे में कैद हो गया। मंच पर मौजूद गृह मंत्री अमित शाह यह सब देखते रहे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को महिला से अलग किया।
नीतीश कुमार का शरीर दिमागी नियंत्रण से हो गया बाहर: आरजेडी
सीएम नीतीश कुमार की इस हरकत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस घटना पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है। बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह संपूर्ण महिला समाज का अपमान है। नीतीश कुमार का व्यवहार दर्शाता है कि अब उनका शरीर उनके दिमागी नियंत्रण से बाहर हो गया है। पहले भी कर चुके है अजीब हरकत
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में ऐसी हरकत की है। इससे पहले भी राष्ट्रगान के दौरान उनके बर्ताव को लेकर काफी आलोचना हुई थी। वहीं, बिहार विधानसभा में भी उनके व्यवहार को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर उनके विरोधियों को मौका मिल गया है।