scriptHoli and Juma: ‘इस बार घर में..’, होली को लेकर दिल्ली में BJP विधायक ने मुसलमानों से की ये अपील | On the occasion of Holi, Delhi BJP MLA Karnail Singh appealed to Muslims to offer Friday prayers at home | Patrika News
राष्ट्रीय

Holi and Juma: ‘इस बार घर में..’, होली को लेकर दिल्ली में BJP विधायक ने मुसलमानों से की ये अपील

juma holi controversy: बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि साल में 52 बार शुक्रवार आता है और होली एक बार आती है। हम आपके त्योहार का सम्मान करते हैं आप हमारे त्योहार का सम्मान किजिए।

भारतMar 13, 2025 / 11:21 am

Ashib Khan

BJP विधायक करनैल सिंह

BJP विधायक करनैल सिंह

Holi and Juma: देश में होली और जुमे को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है। 14 मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन जुमा भी है। यूपी और बिहार के बाद अब दिल्ली में भी होली और जुमे को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। शकूरबस्ती सीट से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने मुसलमानों से अपील की कि वे होली के दिन घर पर ही नमाज पढ़ें।

‘साल में 52 बार शुक्रवार आता है’

बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि साल में 52 बार शुक्रवार आता है और होली एक बार आती है। उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों से अपील करूंगा कि साल में एक बार होली का त्योहार आता है। हम आपके त्योहार का सम्मान करते हैं आप हमारे त्योहार का सम्मान किजिए। आप इस बार जुमे की नमाज घर पर पढ़ें, ताकि आपको हमसे कोई शिकायत न हो। ताकि हम भी हर्षोल्लास, सद्भावना और प्यार से होली मना सकें क्योंकि यह प्यार का त्योहार है।

सियासत हुई तेज

बीजेपी विधायक करनैल सिंह के होली और जुमे वाले बयान पर दिल्ली में सियासत तेज हो गई। हालांकि इसके बाद भी BJP विधायक अपने बयान पर कायम है। उन्होंने कहा कि होली पर मुस्लिम लोग घर पर रहें और होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने दें। होली रंगों और खुशियों का पर्व है। अगर एक समुदाय खुशी मना रहा है तो व्यवधान उत्पन्न ना हो। 

देश में होली और जुमे को लेकर सियासत तेज

बता दें कि 14 मार्च को होली और जुमा होने के चलते नेताओं की बयानबाजी जारी है। यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार। उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंगों से परेशानी है वह घर पर रहकर नमाज पढ़ें। सीओ के इस बयान का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन किया था।
यह भी पढ़ें

Holi 2025: देश में मशहूर है लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली, देहाती अंदाज में आते थे नजर, जानें इसकी खासियत

दरभंगा मेयर के बयान पर भी सियासत

वहीं बिहार में दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मेयर के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई। बीजेपी विधायक ने मेयर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि होली का कार्यक्रम एक मिनट भी नहीं रूकेगा। हालांकि बाद में मेयर ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था और उन्होंने अपने बयान पर भी माफी मांग ली थी।

नमाज घर पर पढ़े- संजय गायकवाड़

महाराष्ट्र के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय गायकवाड़ ने होली और जुमे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि साल में 52 जुमे आते हैं और होली एक बार। इस बार नमाज घर पर पढ़े। होली मनाने वाले को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। 

Hindi News / National News / Holi and Juma: ‘इस बार घर में..’, होली को लेकर दिल्ली में BJP विधायक ने मुसलमानों से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो