scriptऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में छटपटाहट, PM शरीफ बोले- लेंगे हर खून की बूंद का बदला | Operation Sindoor has created panic in Pakistan, PM Sharif said- we will take revenge for every drop of blood | Patrika News
राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में छटपटाहट, PM शरीफ बोले- लेंगे हर खून की बूंद का बदला

पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘पाकिस्तान जवाब जरूर देगा, लेकिन अपने अनुकूल समय और जगह पर।’

भारतMay 08, 2025 / 08:02 am

Anish Shekhar

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान क्या कर सकता है? यह सवाल सभी में मन में है। इसे लेकर भारतीय और विदेशी रक्षा विशेषज्ञ भी अनुमान बता रहे हैं। भारतीय सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि भारत पर पलटकर हमला करना पाकिस्तान का मूर्खतापूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अपने लोगों को दिखाने के लिए सांकेतिक जवाबी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन हमसे मजबूती से लडऩे की िस्थति और ताकत उसमें नहीं है।’ सेवानिवृत्त कर्नल अजय शुक्ला ने दावा किया कि ‘भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद एक कदम आगे दिखने का पाकिस्तान पर जबरदस्त दबाव है। लेकिन यही काम मुश्किल है। पाक ने हमला किया तो उसे बड़ा नुकसान होगा।’
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने LoC पर रातभर बरसाए गोला-बारूद, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

आसिफ झुके, बोले- ऑपरेशन बंद तो जवाब नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाबी कार्रवाई सेना पर छोड़ते हुए कहा कि हमें जवाबी कार्रवाई का हक है। पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘पाकिस्तान जवाब जरूर देगा, लेकिन अपने अनुकूल समय और जगह पर।’ लेकिन उनके रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत के आगे डरे और झुकते हुए दिखाई दिए। आसिफ ने कहा, ‘भारत ऑपरेशन सिंदूर रोके, हम कोई एक्शन नहीं लेंगे।’ उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि हमला हुआ तो दुनिया पाकिस्तान का रिएक्शन याद रखेगी।
शहबाज शरीफ ने बुधवार की रात को अपने देश को संबोधित करते हुए भारत को गीदड़भरी धमकी दी है. शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत ने पिछली रात को जो गलती की है, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

दुनिया के विशेषज्ञ बोले

अटलांटिक काउंसिल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार एलेक्स प्लिटसस ने माना कि भारत ने नपी-तुली स्ट्राइक की हैं, इसलिए संघर्ष बढऩे की आशंका बहुत कम है। दक्षिण एशियाई मामलों के विश्लेषक माइकल कुगलमैन ने दावा किया कि भारत ने भले ही पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया, लेकिन हमले का स्तर 2019 से कहीं ज्यादा है। बात और बिगड़ सकती है, पाकिस्तान भी इसी प्रकार के हमले कर सकता है।

Hindi News / National News / ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में छटपटाहट, PM शरीफ बोले- लेंगे हर खून की बूंद का बदला

ट्रेंडिंग वीडियो