scriptOrange Alert: मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवा चलने जारी की चेतावनी, जानें आपके राज्य का हाल | Orange Alert: The Meteorological Department has issued a warning of lightning and strong winds for tomorrow, know the condition of your state | Patrika News
राष्ट्रीय

Orange Alert: मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवा चलने जारी की चेतावनी, जानें आपके राज्य का हाल

Orange Alert: मौसम विभाग ने रविवार को झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में तेज हवा चल सकती है और बिजली गिर सकती है।

भारतApr 19, 2025 / 09:51 pm

Ashib Khan

जम्‍मू कश्‍मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है (File Photo)

Orange Alert: देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में काफी बदलाव आया है। कई जगहों पर तेज हवाएं चली, साथ ही कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार को तेज हवा चल सकती है। इस दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। IMD ने जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल में भी हिमपात की चेतावनी जारी की है। 

इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने रविवार को झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में तेज हवा चल सकती है और बिजली गिर सकती है। वहीं उत्तराखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में विभाग ने ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

गुजरात में चलेगी हीटवेव

मौसम विभाग ने गुजरात में धूलभरी तेज हवा चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए हीटवेव की वार्निंग जारी की है। विभाग के मुताबिक ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

सोमवार को कैसा रहेगा मौसम

IMD ने सोमवार को भी जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग ने पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। 

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को तूफान और बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में भी तूफान और बारिश होगी। विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 
यह भी पढ़ें

Weather Update: कर्नाटक-तमिलनाडु समेत इन जगहों पर हुई बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट

पिछले 24 घंटे का मौसम

देश में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तेज हवा चली और कई जगहों पर बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ तेज हवा चली। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश हुई। 

Hindi News / National News / Orange Alert: मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवा चलने जारी की चेतावनी, जानें आपके राज्य का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो