शादीडॉटकॉम के फाउंडर ने मांगा डिकाउंट कोड
अनुपम मित्तल ने रितेश अग्रवाल से मजाकिया अंदाज में डिकाउंट कोड की मांग की है। शादीडॉटकॉम के फाउंडर के ट्वीट में जनवरी से अविवाहित जोड़ों के लिए नई चेक-इन नीति का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया गया। ओयो अब अविवाहित जोड़ों को मेरठ में अपने पार्टनर होटल में ठहरने से पहले अपने रिश्ते का सबूत मांग रहा है। नई नीति ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और यूजर्स कई मीम्स शेयर रहे है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पोस्ट
अनुपम मित्तल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, अब तो शादी डॉट कॉम पर ‘OYO’ डिस्काउंट कोड बनता है। क्या कहते हैं @riteshagar?। उन्होंने रितेश अग्रवाल को टैग किया है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। यूजस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स ने सुझाए डिस्काउंट कोड
एक्स यूजर्स ने बिना समय गंवाए अपनी मजेदार टिप्पणियों के साथ उनका साथ दिया। कुछ यूजर्स ने अपने खुद के क्रिएटिव “डिस्काउंट कोड” सुझाए, जबकि अन्य ने मज़ाक में कहा कि कैसे सफल उद्यमी भी अच्छे सौदे की तलाश में रहते हैं। एक ने कमेंट किया, वेडिंग वेन्यू पर डिस्काउंट कोड दे दो OYO नॉटी अनुपम। यह भी पढें-
OYO में कुंवारों की No Entry! जानिए, इस नियम पर क्या कह रहे हैं लोग हनीमून के लिए पूछा यह सवाल
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “प्रीमियम OYO प्रॉपर्टी में एक नवविवाहित जोड़े के लिए हनीमून की पहली दो रातों को प्रायोजित करने के बारे में क्या ख्याल है, जो शादी डॉट कॉम पर मैच हुए हैं?। वहीं, एक यूजर ने लिखा, असल में आप ‘OYO’ को शादी डॉट कॉम डिस्काउंट कोड दे रहे हैं, दोनों का फ़ायदा।
जानिए क्या है ओयो की नई पॉलिसी
आपको बता दें कि OYO रविवार को नई पॉलिसी के बारे में ऐलान किया था। नई पॉलिसी के तहत अब कपल्स को होटल में चेक इन करने के लिए रिलेशनशिप का प्रूफ दिखना होगा। यह नियम ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन बुकिंग करने पर भी रिलेशनशिप प्रूफ दिखाना होगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए अपने फैसले के आधार पर कपल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।