scriptतुर्किए का ड्रोन इस्तेमाल कर पाकिस्तान कर रहा भारत पर हमला, धार्मिक स्थानों को बना रहा निशाना | Pakistan attacks India using Turkish drones, targeting religious places | Patrika News
राष्ट्रीय

तुर्किए का ड्रोन इस्तेमाल कर पाकिस्तान कर रहा भारत पर हमला, धार्मिक स्थानों को बना रहा निशाना

भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और गैर-काइनेटिक तरीकों से कई ड्रोनों को मार गिराया।

भारतMay 09, 2025 / 06:30 pm

Anish Shekhar

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव अपने चरम पर है, क्योंकि पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित असिसगार्ड सोंगार ड्रोनों का उपयोग कर भारत के सैन्य और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को नाकाम करते हुए पाकिस्तान की इस साजिश को बेनकाब किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि पाकिस्तान न केवल सैन्य ठिकानों, बल्कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहा है, ताकि भारत में सांप्रदायिक तनाव भड़काया जा सके।

पाकिस्तान का हवाई हमला और ड्रोन घुसपैठ

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारत की पश्चिमी सीमा पर कई बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इस दौरान करीब 300 से 400 ड्रोनों का उपयोग 36 स्थानों पर घुसपैठ के लिए किया गया। इन ड्रोनों का उद्देश्य भारत की वायु रक्षा प्रणालियों की जांच करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और गैर-काइनेटिक तरीकों से कई ड्रोनों को मार गिराया। ड्रोनों के मलबे की फोरेंसिक जांच से पता चला है कि ये तुर्की के असिसगार्ड सोंगार ड्रोन थे, जो सैन्य हमलों और निगरानी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने न केवल ड्रोनों का उपयोग किया, बल्कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से भी गोलीबारी की। कुरैशी ने कहा कि यह हमला भारत की सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की सुनियोजित साजिश थी। इसके बावजूद, भारत की एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली, जिसमें एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली शामिल है, ने इन हमलों को विफल कर दिया।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सचिन पायलट से लेकर ये नेता है टेरिटोरियल आर्मी के हिस्सा, जंग हुई तो…

धार्मिक स्थलों पर हमले और सांप्रदायिक साजिश

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले का झूठा दावा फैलाया, ताकि भारत में सांप्रदायिक तनाव को हवा दी जा सके। मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान ने यह बेतुका दावा किया कि भारतीय सशस्त्र बल अपने ही शहरों, जैसे अमृतसर, को निशाना बना रहे हैं और इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ रहे हैं। उनकी यह हरकत उनकी पुरानी रणनीति का हिस्सा है।”
मिस्री ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने पूंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया, जिसमें तीन सिख समुदाय के लोग मारे गए और कई घायल हुए। इस हमले को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की यह कोशिश निंदनीय है, और इसका मकसद भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना है।”

नागरिक उड्डयन को खतरे में डाल रहा पाकिस्तान

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की एक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 7 मई को रात 8:30 बजे पाकिस्तान ने भारत पर असफल ड्रोन और मिसाइल हमला किया, लेकिन उसने अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया। सिंह ने कहा, “पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, यह जानते हुए कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली त्वरित जवाब देगी। यह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और नागरिक विमानों के लिए बेहद खतरनाक है।”
उन्होंने फ्लाइट रडार 24 के डेटा का हवाला देते हुए बताया कि जब भारत ने अपनी ओर हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था, तब भी कराची और लाहौर के बीच नागरिक उड़ानें जारी थीं। भारतीय वायुसेना ने संयम बरतते हुए अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर असर

मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। विदेश सचिव मिस्री ने कहा, “सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाएं अगले निर्देश तक बंद रहेंगी।” यह कदम सिख तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

भारत की जवाबी कार्रवाई और वैश्विक अपील

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने के साथ-साथ अपनी ओर से संयमित और गैर-आक्रामक जवाबी कार्रवाई की। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी करने के लिए इजरायली हार्पी कामिकाजी ड्रोनों का उपयोग किया। इसके बावजूद, भारत ने सैन्य ठिकानों के बजाय केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, ताकि तनाव को और बढ़ने से रोका जा सके।
पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे दुष्प्रचार, जैसे कि भारत ने पांच राफेल जेट्स खो दिए, को भारत ने तुरंत खारिज कर दिया। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने जनता से अपील की कि वे केवल सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें और असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें।

Hindi News / National News / तुर्किए का ड्रोन इस्तेमाल कर पाकिस्तान कर रहा भारत पर हमला, धार्मिक स्थानों को बना रहा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो