scriptParbhani Violence: सोमवार को महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित ‘परभणी’ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, बीजेपी ने बताया ‘नाटक’ | Parbhani Violence: Rahul Gandhi will visit violence-hit 'Parbhani' in Maharashtra on Monday, BJP calls it a 'drama' | Patrika News
राष्ट्रीय

Parbhani Violence: सोमवार को महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित ‘परभणी’ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, बीजेपी ने बताया ‘नाटक’

Rahul Gandhi visit Parbhani: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे और इस महीने के शुरुआत में वहां हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। हालांकि बीजेपी ने राहुल गांधी के इस दौरे को नौटंकी करार दिया है।

मुंबईDec 22, 2024 / 08:30 pm

Ashib Khan

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Parbhani Violence: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे और इस महीने के शुरुआत में वहां हुई हिंसा (Parbhani Violence) में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। हालांकि बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस दौरे को नौटंकी करार दिया है। बता दें कि 10 दिसंबर को परभणी में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर (Dr Babasaheb Ambedkar) की प्रतिमा के पास संविधान (Constitution) की कांच की बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। 

पीड़ित परिवार से मिलेंगे गांधी

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी (Somnath Suryavanshi)और विजय वाकोडे (Vijay Wakode) के परिजिनों से मुलाकात करेंगे। दरअसल, सूर्यवंशी की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी और वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हो गई थी। 

BJP ने गांधी के दौरे को बताया नौटंकी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर बीजेपी और शिवसेना की ओर से प्रतिक्रिया आई है। दोनों दलों ने इस दौरे को राजनीतिक नाटक बताया है। बीजेपी के राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekar Bawankule) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि यह केवल दिखावा है। वहीं शिवसेना नेता शाइना एनसी (Shaina NC) ने इस दौरे को पाखंड बताया और उनके इरादों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसदीय मुद्दों पर चुप रहते हैं। लेकिन एक विशेष चार्टर उड़ान से परभणी पहुंचने के लिए तत्पर हैं। लोग उनके रवैये को समझते हैं।

CM ने न्यायिक जांच की घोषणा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने परभणी की घटनाओं की न्यायिक जांच की घोषणा की हैं। उन्होंने विधानसभा में स्पष्ट किया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत के आरोपों को सीसीटीवी फुटेज और मजिस्ट्रेट के बायन से खारिज किया गया है। सीएम ने कहा कि पुलिस की बर्बरता के सभी आरोपों की निष्पक्ष राज्य सरकार जांच करेगी। 

Hindi News / National News / Parbhani Violence: सोमवार को महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित ‘परभणी’ का दौरा करेंगे राहुल गांधी, बीजेपी ने बताया ‘नाटक’

ट्रेंडिंग वीडियो