PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, पूरा हुआ महाकुंभ के बाद का संकल्प, कल सुबह गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को सौराष्ट्र नगर स्थित प्राचीन श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के सामने भी पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को गुजरात पहुंचे, जिसकी शुरुआत जामनगर हवाई अड्डे से हुई। इससे पहले दिन में, उन्होंने रविवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
‘मैंने तय किया था कि महाकुंभ के बाद जाऊंगा सोमनाथ’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद फोटो शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।
प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा।
आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है।… href="https://t.co/7272fczLnw" target="_blank">pic.twitter.com/7272fczLnw
प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमजान मुबारक!
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले के सासंगीर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कल सुबह छह बजे गिर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी से अपने दिन की शुरुआत करेंगे। यहां एशियाई शेरों को देखेंगे। इसके बाद जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस मीटिंग में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी। एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं।
Hindi News / National News / PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, पूरा हुआ महाकुंभ के बाद का संकल्प, कल सुबह गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी